शिवहरे वाणी नेटवर्क
बैतूल/भोपाल
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा सियासी दांव चलते हुए निर्दलीय विधायक मुनमुन राय को अपने खेमे में शामिल कर कांग्रेस के होश उड़ा दिये हैं। सिवनी से निर्दलीय विधायक मुनमुन राय को अब तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का समर्थक माना जाता रहा था। यहां तक कि राज्यसभा चुनाव में भी मुनमुन राय ने कांग्रेस के विवेक तन्खा के पक्ष में मतदान किया था। ऐसे में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बाद लोगों की निगाहें बैतूल में 19 मई को होने वाले कलचुरी समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन पर हैं, जहां कमलनाथ और मुनमुन राय, दोनों शिरकत करने वाले हैं। यह देखना रोचक होगा कि मंच पर दोनों की पुरानी दोस्ती नजर आएगी या नई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के तेवर भी दिखेंगे। इस समारोह में पुदुचेरी के सीएम वी नारायण सामी और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल भी आ रहे हैं।
मुनमुन राय का अचानक भाजपा में शामिल होना कांग्रेस को एक बड़े नुकसान के रूप में देखा जा रहा है। कलचुरी समाज के मुनमुन राय का महाकौशल क्षेत्र में खासा प्रभाव है, वहीं वह प्रदेशभर में कलचुरी मतदाताओं को प्रभावित करने का माद्दा भी रखते हैं। कलचुरी समाज का एक प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 19 मई को बैतूल में होने वाला है, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मुनमुन राय का सामना होगा। बता दें कि 19 मई को बैतुल में होने वाले इस कार्यक्रम में महेश्वर को कलचुरी धाम घोषित करने पर परिचर्चा भी होनी है।
हैहय क्षत्रिय युवा (कलचुरी) कलार समाज संगठन की बैतूल जिला इकाई द्वारा लाल बहादुर स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ 19 मई को सुबह नौ बजे भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना के साथ शुरू होगा। सायं छह बजे तक विभिन्न सत्रों में चलने वाले इस कार्यक्रम में सर्वश्री दिलीप सूर्यवंशी, डा. एन. सुब्रमण्यम, लालचंद गुप्ता, श्रीमती अर्चना जायसवाल, वीके राय, बसंत साव, कमलेश कुमार, किशोर भगत, प्रदीप जायसवाल, गोविंद राय, सुदेश राय, संदीप जायसवाल, दीपक जायसवाल, अल्केश आर्य, श्रीमती राजो मालवीय, राजाराम शिवहरे, रविकिशोर जायसवाल, कौशल राय एवं सुश्री किरण चौकसे विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं।
समाज
पुरानी दोस्ती या नई दुश्मनीः बैतूल के परिचय सम्मेलन में कैसे मिलेंगे कमलनाथ और भाजपाई बने मुनमुन राय
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 9 years ago
Leave feedback about this