शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
‘ग्रीष्मेन चैव बसंते च पानीये यः प्रयच्छजति भविष्योजत्तर’। पुराण के इस वचन के अनुसार, ग्रीष्म ऋतु में और बसंत ऋतु में जो भी व्यक्ति प्यासों को पानी पिलाने की व्यवस्था करता है, उसके पुण्य का वर्णन हजारों किताबें भी नहीं कर सकतीं। रविवार को यह महापुण्य हासिल किया श्रीराधे सेवा समिति ने। श्रीराधे सेवा समिति ने आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज मंदिर के जीर्णोद्धार की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राहगीरों के लिए ठंडे पानी की प्याऊ स्थापित की । प्याऊ का उदघाटन आज 6 मई रविवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने राहगीरों को पानी पिलाकर किया गया।
श्रीराधे सेवा समिति के अध्यक्ष श्री धीरज शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए लगाई गई यह प्याऊ अगस्त माह तक चलेगी। इसके लिए एक महिला कर्मी को वेतन पर रखा गया है। पहले दिन प्याऊ के लिए पानी व्यवस्था मंदिर श्रीराधा-कृष्ण परिसर में लगे सबमर्सिबल पंप से किया है लेकिन एक-दो दिन में ही प्याऊ को आरओ के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी। वहीं पानी को शीतल करने के लिए प्रतिदिन बर्फ की आपूर्ति के लिए कांट्रेक्ट भी कर लिया गया है।
इस अवसर पर श्रीराधे सेवा समिति के मुख्य संरक्षक एवं मंदिर श्रीराधा-कृष्ण के अध्यक्ष श्री अरविंद शिवहरे, समिति के संरक्षक एवं मंदिर श्रीराधा-कृष्ण के अध्यक्ष के महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, श्रीराधे सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुनील शिवहरे, सचिव श्री किशन गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री अजय शिवहरे अग्गू भाई, कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश शिवहरे एवं श्री नीरज शिवहरे, श्री मनोज शिवहरे, श्री आनंद शिवहरे, श्री गोपाल शिवहरे, श्री अमित शिवहरे, श्री निरंजन शिवहरे, श्री किशन शिवहरे समेत समाज के कई युवा उपस्थित रहे।
समाचार
श्रीराधे सेवा समिति ने किया ऐसा पुण्य कि हजारों पोथियां भी जिसके वर्णन को नाकाफी
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this