November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

काजल शिवहरे बनी टॉपर, यूपी बोर्ड हाइस्कूल में आगरा जिले में पांचवा स्थान

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
रविवार को घोषित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में काजल शिवहरे ने आगरा जिले में पांचवा स्थान प्राप्त  किया है। ट्रांसयमुना नगर निवासी मुकेश शिवहरे (पप्पू भाई) एवं श्रीमती संजु शिवहरे की इस होनहार पुत्री में सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। 
ट्रांसयमुना स्थित जोंस मैरी इंटर कालेज की छात्रा काजल शिवहरे ने मैथ्स और कैमिस्ट्री में 94-94 अंक, फिजिक्स में 90, हिंदी में 85 और इंग्लिश में 82 अंक प्राप्त किए हैं। काजल की इस कामयाबी ने घर में काफी समय बाद कुछ खुशियां बिखेरी हैं। काजल की कामयाबी इसलिए भी प्रेरित करने वाली है कि परीक्षा से एक महीने पहले ही उसके चाचा मनोज शिवहरे की असमय मृत्यु से परिवार में शोक का माहौल था, ऐसे में उसने भावनाओं को नियंत्रित कर पढ़ाई पर फोकस किया और यह सफलता अर्जित की। 
यूपी बोर्ड की परीक्षा में समाज के बच्चों को शानदार सफलताओं के समाचार मिल रहे हैं। पाठकों से अनुरोध है कि यदि उनके परिवार में, या उनके परिचित परिवार के किसी बच्चे ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल अथवा इंटरमीडियेट की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने में सफलता पाई है तो शिवहरे वाणी को मोबाइल नंबर-8057917819 (सोम साहू), 9837041419 (अविरल गुप्ता), 8899008001 (अतुल शिवहरे), 9760885433 (अमित शिवहरे), 9045570584 (अंशुल शिवहरे) में से किसी को भी सूचित करने की कृपा करें। उनकी सफलता को शिवहरे वाणी में प्रकाशित करने के साथ ही, 8 जुलाई को होने वाले शिवहरे समाज एकता परिषद के मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video