August 7, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कोलारस में सामूहिक विवाह, 35 जोड़े पवित्र बंधन में बंधे

शिवहरे वाणी नेटवर्क
कोलारस। 
शिवपुरी के कोलारस में शुक्रवार 19 अप्रैल को कलचुरी समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 35 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर कोलारस नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए बहु व बेटी को समान दर्जा देने और स्नेह व सम्मान देने की अपील समाजबंधुओं से की। समारोह में समाज के दहेज प्रथा को समाप्त करने और शादी समारोहों में फिजूलखर्ची को रोने का आह्वान भी किया। 
कोरारस शिवहरे समाज अध्यक्ष श्री पवन शिवहरे ने शिवहरे वाणी को बताया कि कोलारस के बलहेरा में लगातार तीसरे वर्ष यह आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में समाजबंधुओं ने भागीदारी की। यह आदर्श सामूहिक विवाह समारोह बहुत मर्यादित और सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। समाज के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ लोगों ने नवयुगलों को आशीर्वाद एवं उपहार प्रदान किए। समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री रविंद्र शिवहरे ने इस अवसर पर कहा कि हमें बहू को बहू नहीं, बेटी बनाकर ले जाना चाहिए, ताकि समाज में बहू को उचित सम्मान मिले जिसकी वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपनी बेटी को पढ़ाते-लिखाते हैं, उसी प्रकार बहु यदि अशिक्षित है तो उसे भी शिक्षित करना चाहिए। 
कार्यक्रम में सम्मेलन अध्यक्ष नक्टूराम शिवहरे, उपाध्यक्ष मुरारीलाल शिवहरे बैराड़, मांगीलाल शिवहरे, संयोजक डा. रामकुरा शिवहरे, संरक्षक नारायण शिवहरे, कार्यकारिणी अध्यक्ष श्यामलाल शिवहरे, सचिव हरगोविंद शिवहरे, कन्हैयालाल शिवहरे, महासचिव सुनील शिवहरे बलेहरा,  कोषाध्यक्ष रामनरेश शिवहरे, सुरेश शिवहरे, कैलाश शिवहरे, उपकोषाध्यक्ष प्रहलाद शिवहरे, प्रचार मंत्री प्रकाश शिवहरे, सरवन शिवहरे गुना, महामंत्री जगदीश शिवहरे, संगठन मंत्री वीरेंद्र शिवहरे सहसराम, मंच संचालन डा. विशाल राय अशोकनगर, धीरेंद्र शिवहरे कोलारस, रमेश शिवहरे कोलारस, बल्लू शिवहरे,महेश शिवहरे सकरावदा वाले का प्रमुख योगदान रहा 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video