November 25, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

शिवहरे समाज एकता परिषद का द्वितीय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह एवं शिवहरे वाणी के साथ संयुक्त वार्षिकोत्सव एक जुलाई को

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
शिवहरे समाज एकता परिषद का द्वितीय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह इस बार आगामी एक जुलाई को होना तय किया गया है। शिवहरे समाज एकता परिषद की युवा टीम ने एक बैठक में यह निर्णय किया है। इसी दिन शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरे वाणी का संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव भी आयोजित किया जाएगा। लिहाजा, यह एक दिवसीय समारोह दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से समाज की जानी-मानी हस्तियां भाग लेंगी। 
शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक श्री अमित शिवहरे एवं अध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे ने यह जानकारी दी है। उन्होने बताया कि बीते दिनों मंदिर श्री राधाकृष्ण में आयोजित एक बैठक में मेधावी छात्र-छात्रा समारोह की रूपरेखा तय की गई है। समारोह दो सत्रों में होगा। पहले सत्र में शिवहरे समाज एकता परिषद और लोकप्रिय न्यूज पोर्टल शिवहरे वाणी का प्रथम वार्षिकोत्सव होगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विचार-मंथन भी होगा। इस कार्यक्रम में देशभर से आए अतिथि समाजिक उत्थान पर अपने विचार रखेंगे। प्रथम सत्र के बाद लंच होगा। 
लंच के बाद दूसरे सत्र में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित होगा। इस दौरान शिवहरे समाज की दो विभूतियों को शिक्षा रत्न और शिवहरे सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। श्री अमित शिवहरे ने बताया कि इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की बोर्ड परीक्षाओं (यूपी बोर्ड, सीबीएसआई, आईसीएससी) में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र और रजत मैडल प्रदान किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं में यह उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं शिवहरे समाज एकता परिषद एवं शिवहरे वाणी से संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए वे श्री अमित शिवहरे से 9808803666 एवं 9760885433 पर, श्री अंशुल शिवहरे से 9045570584 पर अथवा शिवहरे वाणी के संपादक श्री सोम साहू से 8218069962 पर संपर्क कर सकते हैं। शिवहरे वाणी पर छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों को  प्रकाशित भी किया जाएगा। 
अध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे ने बताया कि सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन के लिए परिषद की युवा टीम अभी से सक्रिय हो गई है। आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेवार टीमें गठित की जा रही हैं। उन्होंने परिषद के साथ जुड़कर आयोजन में सहयोग करने के इच्छुक समाज के युवा उनसे संपर्क कर सकते हैं। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video