August 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

अयोध्या में मंथन, अजय जायसवाल ने क्यों कहा कि मैं स्वार्थी हूं और ये मंचासीन लोग भी स्वार्थी हैं

शिवहरे वाणी नेटवर्क
अयोध्या
राम की नगरी में बीते 8 अप्रैल को उत्तर प्रदेश जायसवाल समाज (सर्ववर्गीय) महासभा के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न संगठनों को एकजुट कर शैक्षणिक, आर्थिक, मानसिक और राजनीतिक पटल पर अपनी पहचान को मजबूत बनाने पर मंथन हुआ। मानस भवन में हुए समारोह के स्वागत संबोधन में वरिष्ठ पत्रकार श्री अजय जायसवाल ने इस विचार को पेश किया जिस पर समापन के बाद भी वरिष्ठ समाजसेवियों के बीच मंथन चलता रहा। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप भाई जायसवाल ने भी अपने संबोधन में कहा कि समाज की एकजुटता ही उसके प्रगतिशील होने की परिचायक है।  वहीं भारतीय कलचुरी जासवाल संवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल चंद गुप्ता समापन के तुरंत बाद मानस भवन मे ही इस मुद्दे पर बैठक की और विभिन्न संगठनों को एकत्र करने की रणनीति बनाई। 

श्री अजय जायसवाल ने अपने स्वागत संबोधन में समाज के एकजुट होने की जोरदार अपील की। उन्होंने यहां तक कहा कि मैं स्वार्थी हूं, और मंचासीन अतिथि भी स्वार्थी हैं लेकिन इनका स्वार्थ यही है कि समाज एकजुट हो जाए। यही हमारी ताकत है। उत्तर प्रदेश शासन की बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि किसी भी समा की पहचान उस समाज के शैक्षणिक स्तर से होती है और खुशी की बात है कि आज हमारे समाज के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार सफलताएं हासिल कर रहे हैं। समाज के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जायसवाल ने कहा कि समाज ने जिस उम्मीद से मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर सांसद संजय जायसवाल, श्रीमती अर्चना जायसवाल,  श्रीलालचंद गुप्ता, गोरखपुर से महापौर सीताराम जायसवाल, क्षेत्रीय विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त स्वदेश कुमार जायसवाल. पूर्वमहापौर अंजू चौधरी, भगीरथ पेचरीवाला समेत देशभर के विभिन्न प्रांतों से सम्मानित हस्तियां उपस्थित रहीं। फिल्म निर्देशक, निर्माता विजय आर चौकसे और अभिनेत्री प्रीती चौकसे की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। 

admin
नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों ने अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में, महिला इकाई की पदाधिकारियों ने श्रीमती रीता जायसवाल के नेतृत्व में और युवा इकाई ने अखिलेश जायसवाल के नेतृत्व में शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन अटल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में समाज को आगे बढ़ाने में अहम योगदान करने वाले वरिष्ठ समाजसेवियों को सम्मानित किया गया है। 
समापन के बाद हुई बैठक में अहम निर्णय
समारोह के समापन के पश्चात लालचंद जी गुप्ता द्वारा मानव भवन में ही की एक गोपनीय बैठक में विभिन्न संगठनों को एकत्रित करने की रणनीति बनाई गयी। उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक संगठन के नीचे कार्य करने की सहमति बनी। उनके अनुसार संख्या बल एवं आर्थिक स्थिति मजबूती के बाद भी संगठित नही रहने पर शैक्षणिक एवं राजनीति क्षेत्र मे फिस्ड्डी है।इस बैठक मे सहमति बनी की राष्ट्रीय स्तर पर बनी संगठनों से चयनित दस दस सदस्यों के साथ बैठक कर एक सूत्र मे पिरोने संकल्प लिया जायेगा। साथ ही दिल्ली मे सात करोड़ की लागत से भवन बनाया जायेगा ताकि जरूरतमंद समाज के लोगों को आसानी से आशियाना मिल सके। इस बैठक मे लाल चंद गुप्ता, सुरेंद्र कुमार जायसवाल,  प्रदीप कुमार जायसवाल, अजय कुमार जायसवाल, अशोक कुमार जायसवाल, शंभू नाथ जायसवाल, हरेराम चौधरी, मनोज कुमार जायसवाल, अटल कुमार जायसवाल संतोष कुमार जायसवाल सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।

admin

समारोह में आगरा की भागीदारी
समारोह में इस बार आगरा की भी भागीदारी रही। व्यवस्थाओं में धर्मेंद्र राज शिवहरे का बहुत अहम योगदान रहा। श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे नवगठित प्रांतीय इकाई के कोषाध्यक्ष भी हैं। उनके साथ उनके पुत्र श्री लकी शिवहरे ने भी व्यवस्थाओं  में मदद की। आगरा से वरिष्ठ समाजसेवी श्री विपिन गुप्ता (लोहामंडी), श्री सुशील गुप्ता (बबलू भाई), अभिषेक शिवहरे (ताजगंज) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की कवरेज के लिए शिवहरे वाणी की टीम भी अपने पहुंची थी। 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video