शिवहरे वाणी नेटवर्क
फैजाबाद।
राम की नगरी अयोध्या में उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा की नवनियुक्त कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। रविवार 8 अप्रैल को होने वाले इस समारोह में देशभर से कलचुरी समाज के 70 वर्ष पार अति वरिष्ठ 45 समाजसेवियों को राष्ट्रीय स्तर की दीर्घकालीन समाजसेवा के लिए ‘जायसवाल रत्न’ से सम्मानित किया जायेगा। अयोध्या के मानस भवन प्रांगण (निकट रामघाट चैराहा) में होने वाले इस समारोह में समाज के सभी सांसद, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायकों, महापौर आदि को भी आमंत्रित किया गया है।
आयोजन प्रमुख श्री अजय कुमार जायसवाल के मुताबिक, 8 अप्रैल के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बाबू बसंतलाल साव,(नागपुर) की पूरी टीम श्रीमती अर्चना जायसवाल इंदौर, सुरेन्द्रजी नांदेड़, शिवचरण हांडा, दीपकजी नागपुर,अशोकजी इंदौर,सत्यनारायणजी उज्जैन, हरिशंकर जी MLA होशंगाबाद, प्रदीप भाई बड़ोदरा, श्री संतोषजी नागपुर, लालचंद गुप्ता जी मुम्बई, शभु नाथजी जमशेदपुर,वीरेन्द्र राय जी झांसी, रवि जी पटना, डॉ संजय जायसवाल सांसद पटना, जगदीश चौधरी बोकारो, पंकज कर्णवाल हरिद्वार, शैलेन्द्र जी एवं गोपालजी टीम दिल्ली, कृष्ण कुमार जी कोलकत्ता, विजय जी कोलकत्ता, दीपक भाई नागपुर, ध्रुव जी नागपुर सहित सैकड़ो गणमान्य समाजसेवी 7 अप्रैल की शाम तक लख़नऊ एयरपोर्ट और फैजाबाद रेलवे स्टेशन पहुँच रहे है। उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्व.) महासभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों सुरेन्द्र जायसवाल,लखनऊ(प्रदेश अध्यक्ष), विपिन जायसवाल, वाराणसी (प्रदेश महामंत्री),धर्मेन्द्र शिवहरे, आगरा (प्रदेश कोषाध्यक्ष), अटल गुप्ता, कोयम्बटूर (उत्तर प्रदेश प्रभारी) ने समारोह में स्वजातीय बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। महाधिवेशन के संयोजक की जिम्मेदारी फैजाबाद निवासी श्री विनोद जी जायसवाल, श्री महेश जी जायसवाल एवं उनकी फैजाबाद टीम ने सहर्ष स्वीकार की है। लखनऊ जायसवाल समाज की तीनों इकाइयां (महिला समाज, नवयुवक समाज और प्रबुद्ध समिति) के सभी सदस्य, समस्त आगंतुकों के स्वागत में तत्पर रहेंगे।
यह होगी पंजीकरण व्यवस्था
समारोह में आने वाले पंजीकृत प्रतिनिधियों के आवास की व्यवस्था 7 अप्रैल की प्रातः 10 बजे से 9 अप्रैल की दोपहर 2 बजे तक ही रहेगी। उत्तर प्रदेश महासभा के आजीवन सदस्य बनने के लिए सदस्यता शुल्क मात्र ग्यारह सौ (1,100) रुपये है। आजीवन सदस्य ही प्रादेशिक पदाधिकारी बनने के लिए अधिकृत होगा।
निःशुल्क आवासीय व्यवस्था
इन आजीवन सदस्यों को उत्तर प्रदेश महासभा के भविष्य में होने वाले सभी आयोजनों में महासभा द्वारा जारी किए गए परिचय पत्र के आधार पर निःशुल्क आवासीय व्यवस्था उपलब्ध रहा करेगी। आजीवन सदस्य ही उत्तर प्रदेश महासभा में पदाधिकारी/कार्यकारिणी सदस्य बनने के लिये अधिकृत होंगे। यही नियम प्रादेशिक महिला और नवयुवक संगठन के पदाधिकारियों के लिये भी लागू रहेगा। इसके अतिरिक्त सामान्य सदस्य, कार्यक्रम स्थल पर प्रति सदस्य 250 मात्र की सहयोग राशि जमा कर प्रतिनिधि
अयोध्या में घूमें तो इस बात का रखें ध्यान
चूकिं अयोध्याजी एक संवेदनशील स्थान है। यहां सभी स्थानों पर सुरक्षा काफी कड़ी और चाक-चैबंद रहती है। इसके लिये आवश्यक है कि आायोजन स्थल पर पंजीकरण के समय मिले प्रतिनिधि प्रवेश पत्र (आई कार्ड) सभी सम्मानित सदस्य अपने गले में अवश्य लटकाएं रहें। धार्मिक स्थलों के दर्शन के समय यही कार्ड प्रवेश में काम आयेगा। अयोध्याजी मे रामजन्म भूमि/मंदिर, हनुमान गढ़ी, सीता रसोई, जानकी महल, कनक भवन, गुलाब बाड़ी, गुप्तार घाट, कलकत्ता किला, तुलसी उद्यान, दशरथ भवन,मणिपर्वत राम की पौड़ी आदि अनेक धार्मिक स्थल हैं।
इनका होगा अभिनंदन
समारोह में सम्मानित होने वाले लोगों में केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येस्सो नाइक, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, यूपी की बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल, सांसद रमा देवी, सांसद डा. संजय जायसवाल, सांसद धीरज साहू, सांसद बंशीलाल महतो (छत्तीसगढ़), विधायक रविंद्र जायसवाल, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, उप महापौर दिल्ली विजय भगत, राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश स्वदेश कुमार, महापौर गोरखपुर सीताराम जायसवाल, महापौर वाराणसी मृदुला जायसवाल, महापौर सहारनपुर संजीव वालिया, बसंतलाल साव (नागपुर), वेदकुमार जायसवाल (दिल्ली), श्रीमती अनुसुइया जायसवाल (पटना), सत्यदेव गुप्ता (पटना), बद्रीप्रसाद जायसवाल (गोरखपुर), बीके जायसवाल (हजारीबाग), मनहर भाई जायसवाल (बडोदरा), पन्नालाल जायसवाल (दिल्ली,), राजाराम जायसवाल (दिल्ली), पन्नालाल जायसवाल (अहमदाबाद), डा. रामप्रकाश साह (मुगलसराय), पारसनाथ जायसवाल (दिल्ली), ईश्वरचंद साव (मुंबई), आनंदराज वर्मा (हैदराबाद), भरतलाल जायसवाल (इंदौर), सत्यनारायण जायसवाल (उज्जैन), गणपत भाई जायसवाल (बडोदरा), गिरीशचंद्र जायसवाल (नागपुर), सुरेंद्र जायसवाल (नांदेड़), अशोक कुमार गुप्ता (लखनऊ), विजय जायसवाल (हावड़ा), मधुसूदन जायसवाल (हैदराबाद), रामलाल सोलंकी (राजस्थान), गुलाबचंद जायसवाल (मुंबई), तारकनाथ जायसवाल (कोलकाता), भामाशाह स्वरूप (दौसा), जगदीश चौधरी (बोकारो), गोपाल जायसवाल (नोएडा), शिवकुमार जायसवाल (कानपुर), डा. रामअवतार शिवहरे (बांदा), हुकुमचंद जायसवाल (इंदौर), इं. कृपालसिंह जायसवाल (मिर्जापुर), डा. सुंदरलाल शिवहरे (नागपुर), प्रो. केसी जायसवाल (बरेली), महेश जायसवाल (बरेली), संतोष कुमार जायसवाल (नागपुर), श्यामजी जायसवाल (वाराणसी) शामिल हैं।
(ऊपर चित्र में अयोध्या में समारोह की तैयारियों का जायजा लेते आयोजन प्रमुख श्री अजय कुमार जायसवाल एवं अन्य)
Leave feedback about this