October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

शर्मनाक -पति ने फेसबुक पर पोस्ट किए पत्नी के आपत्तिजनक फोटो

शिवहरे वाणी नेटवर्क
ग्वालियर/भिंड
नवरात्र चल रहे हैं और ये नौ दिन मातृशक्ति की पूजा-अर्चना के होते हैं। शिवहरे वाणी भी इस अवसर पर महिला शक्ति की सच्ची कहानियां प्रस्तुत कर रही है, लेकिन आज हम समाज में घटी एक शर्मनाक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं। एक युवक (शिवहरे) ने अपनी पत्नी की फेसबुक आईडी पर उसके आपत्तिजनक फोटोज पोस्ट कर दिए। इसका पता चलने पर महिला ने पुलिस में शिकायत की। साइबर सेल की जांच में पति पकड़ा गया। आरोपी युवक ने अपनी पत्नी से बदला लेने की नीयत से यह शर्मनाक कृत्य किया था। पत्नी ने उसके खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा रखा है।

img-admin
28 वर्षीय पीड़िता ग्वालियर की रहने वाली है। उसकी शादी भिंड के गल्ला मंडी निवासी युवक से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से दोनों में बन नहीं पा रही थी। पिछले वर्ष वह ससुराल को छोड़कर ग्वालियर में अपने मायके चली आई और ग्वालियर महिला थाने में पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया। महिला अब अपने मायके में ही रह रही है। बीते वर्ष दिसंबर में महिला के रिश्तेदारों ने उसकी फेसबुक आईडी पर उसके अश्लील फोटोज पोस्ट होने की सूचना दी।

img-admin

महिला ने जब अपना फेसबुक एकाउंट खोला, तो वह लॉगइन ही नहीं हुआ। उसने अपने परिचित के फेसबुक एकाउंट से अपना फेसबुक देखा तो दंग रह गई। उसमें उसके आपत्तिजनक और अश्लील फोटोज पोस्ट थे, और उन पर फ्रेंड्स से अश्लील कमेंट्स मांगे गए थे। 

img-admin
महिला ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामले को यहसाइबर सेल भेज दिया, जहां जांच में भिंड के गल्ला मंडी निवासी उसका पति ही आरोपी निकला। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। 
img-admin

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video