शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी।
युवा कांग्रेस नेता और झांसी लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस के महासचिव दीपक शिवहरे को पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का सदस्य नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर जनपद के कांग्रेसियों ने हर्ष व्यक्त किया है। कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने दिल्ली गए दीपक शिवहरे ने शिवहरे वाणी से बातचीत में समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए नई जिम्मेंदारी को ईमानदारी से निभाने का संकल्प जताया।
आर्किटेक्ट की डिग्री ले चुके दीपक शिवहरे झांसी के जाने-माने व्यवसायी श्री भगवती प्रसाद शिवहरे के सबसे छोटे पुत्र हैं। सामाजिक क्षेत्र में दीपक शिवहरे की शुरुआत कक्षा 9 से हुई जब उन्होंने यूथ पॉवर सोशल वर्कर के नाम से एक एनजीओ बनाया। कांग्रेस में दीपक की शुरुआत सीधे यूथ कांग्रेस से हुई। उनकी कर्मठता और लगन को देखते हुए जल्द ही उन्हें लोकसभा क्षेत्र का महासचिव बना दिया, जहां पद पर रहते हुए उन्होंने बिजली की समस्या और भवनपुरा में स्लाटर हाउस को लेकर कांग्रेस के आंदोलन में अहम योगदान किया। अब पार्टी के आलाकमान ने उन्हें पीसीसी मेंम्बर बनाने का फैसला किया है।
झांसी में मिशन कंपाउंड में रहने वाले महज 23 साल के दीपक शिवहरे अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। सबसे बड़े भाई नीरज शिवहरे हाईकोर्ट में वकालत के साथ ही ज्यूडीशरी सेवा में जाने की तैयारी कर रहे बच्चों को पढ़ाते हैं। दूसरे भाई अंकुर शिवहरे इंजीनियर हैं और पिता के ट्रांसपोर्ट, स्टील और माइनिंग के कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं। पिता भगवती प्रसाद शिवहरे की पहचान व्यवसायी होने के साथ ही समाजसेवी की भी है। कलचुरी समाज के कार्यक्रमों में भी उनकी भागीदारी रहती है।
Leave feedback about this