शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
नवरात्र के शुभ दिन आने वाले हैं। इन नौ दिनों में पूरी सृष्टि को अपनी माया से ढकने वाली आदिशक्ति इस भूलोक पर होगी। उस आदिशक्ति की उपासना का इससे बेहतर समय हो ही नहीं सकता। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष यानी नव-संवत्सर भी शुरू होता है। ऐसे में आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज में नवरात्र के पूरे नौ दिन देवीजी का पाठ होगा।
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने शिवहरे वाणी को बताया कि नवरात्र के पहले दिन 18 मार्च को मंदिर परिसर में देवीजी की स्थापना की जाएगी और इसके बाद प्रतिदिन देवीजी का पाठ होगा। इसका समापन 25 मार्च को होगा। उन्होंने समाज के सभी बंधुओं से देवीजी के पाठ का आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करने का अनुरोध किया है।
जानिये चैत्र नवरात्र के महत्व
1. चैत्र नवरात्र के नौ दिन उपवास रखकर ईश्वर से अपनी भौतिक, शारीरिक, आध्यात्मिक और तांत्रिक इच्छाओं को पूरा करने की कामना करने के लिए अतिउत्तम हैं। इन दिनों में ईश्वरीय शक्ति उपासक के साथ होती है और उसकी इच्छाओं को पूरा करने में सहायक होती है।
2. चैत्र नवरात्र में घर में पूजन करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस दौरान पूजा करने वाले साधक को कुछ नियमों का पालन करना चाहिए।
3. ज्योतिषीय दृष्टि से इसका विशेष महत्व है। चैत्र नवरात्र में सूर्य का राशि परिवर्तन होता है और वह मेष में प्रवेश करता है। सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने का असर सभी राशियों पर पड़ता है।
4. ऐसी मान्यता है कि नवरात्र के नौ दिन काफी शुभ होते हैं, इन दिनों में कोई भी शुभ कार्य बिना सोच-विचार के कर लेना चाहिए। जैसा कि ऊपर बताया है कि पूरी सृष्टि को अपनी माया से ढ़कने वाली आदिशक्ति इस समय पृथ्वी पर होती है।
5. चैत्र नवरात्र हवन पूजन और स्वास्थ्य के बहुत फायदेमंद होते हैं। इस समय चारों नवरात्र ऋतुओं के संधिकाल में होते हैं यानी इस समय मौसम में परिवर्तन होता है। इस कारण व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोरी महसूस करता है। मन को पहले की तरह दुरुस्त करने के लिए व्रत किए जाते हैं।
समाचार
चैत्र नवरात्र पर शिवहरे समाज यूं करेगा आदिशक्ति की उपासना, दाऊजी मंदिर में प्रतिदिन होगा देवीजी का पाठ
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this