शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी।
कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज ने आज होली मिलन समारोह में भारतीय कलचुरी जायसबाल समवर्गीय महासभा (बीकेजेएसएम) की महिला विंग की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यछा श्रीमती सुमन राय को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती राय ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए वह यथासंभव कोशिशें करती रहेंगी।
बता दें कि कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज का होली मिलन समारोह आज शंकर सिंह बगीचा स्थित भगवान सहस्त्रार्जुन मंदिर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला राय (मांई) तथा संस्था के जिलाध्यक्ष श्री ह्रदेश राय ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्वजातीय बंधुओं ने एक दूसरे को चंदन लगाया और गले मिकर होली की बधाई दी। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने श्रीमती सुमन राय को पुष्प व बुके भेंट किया, और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। बता दें कि श्रीमती सुमन राय को हाल में मदुरै में हुई बीकेजेएसएम की बैठक में महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह जाने-माने व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री सुरेंद्र राय की धर्मपत्नी हैं।
होली मिलन समारोह में रामेश्वर दयाल ओमहरे, रामेश्वर राय(एड०), सालिगराम राय, अमित राय, संजय राय, रामअवतार राय,दिलीप राय, अतुल राय, रवि राय, अशोक राय, सालिगराम राय, मुरली राय, आर.के.राय, सुरेन्द राय, दिनेश राय, सन्तोष राय, मिथुन राय, बालकिशन राय और मातृशक्ति ममता राय, सीमा शिवहरे, उषा राय, प्रीति राय, रानी राय, मीरा राय, शारदा राय आदि उपस्थिति रहीं। संचालन महामंत्री श्री अवधेश शिवहरे ने किया, जिला उपाध्यक्ष भारत भूषड राय ने आभार व्यक्त किया।
Leave feedback about this