संजय जायसवाल ने दिलाई पदाधिकारियों को शपथ, समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करने का आह्वान
शिवहरे वाणी नेटवर्क
मदुरै।
बीते दिनों हरिद्वार अधिवेशन में भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा (बीकेजेएसएम) के दो फाड़ होने के बाद संजय कुमार जायसवाल समूह की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह और कार्यसमिति की ओपन मीटिंग मदुरै में हुई। इस दौरान समाज के कमजोर आर्थिक वर्ग के उत्थान के लिए काम करने की शपथ ली। इस दौरान कलचुरी समाज की जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भी वितरित की गईं। साथ ही घोषणा की गई कि बीकेजेएसएम का अगला अधिवेशन इसी वर्ष जून माह में झांसी में होगा जिसके आयोजन की जिम्मेदारी श्री सुरेंद्र राय और बीकेजेएसएम महिला समिति की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती सुमन राय की होगी।
तमिलनाडु के मदुरै में हुए दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 10 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक संजय कुमार जायसवाल ने बीकेजेएसएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एन शिवसुब्रहमण्यन, महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमन राय और युवा कमेटी के अध्यक्ष श्री गजेंद्र राय को पद की शपथ दिलाई। इस दौरान नई दिल्ली मे कार्यालय की स्थापना करने और गुजरात, उत्तराखंड, बिहार व दिल्ली में बीकेजेएसएम की इकाइयों का यथाशीघ्र गठन करने का निर्णय लिया गया।
अगले दिन मदुरै के नाडर कालेज में ओपन मीटिंग हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संजय कुमार जायसवाल ने सभी लोगों से कलचुरी समाज के कमजोर और वंचित तबके के समाजबंधुओं के उत्थान के लिए कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही नवगठित टीम को कड़ी मेहनत से मिलकर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एन शिवसुब्रहमण्यन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोषाध्यक्ष डा. तेजेंद्र मेवाड़ा ने बताया कि बीकेजेएसएम की एफडीआर (मियादी जमाएं) उनके पास हैं। उन्होंने जानकारी दी कि हरिद्वार में नामांकित आजीवन सदस्यों का कोष बीकेजेएसएम के बैंक खाते में जमा नहीं किया गया है।
बीकेजेएसएम के अध्यक्ष डा. एन शिवसुब्रहमण्नयन, नाडर महाजन संगम के महासचिव श्री करिकोलराज, सांसद पी महेंद्रावल तथा अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। बैठक में कलचुरी दर्शन पत्रिका का भी विमोचन किया गया। बैठक का संचालन बीकेजेएसएन के महासचिव राकेश जायसवाल ने किया। बैठक के दौरान नाडर कम्युनिटी के छात्रों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
सी मुरुगेसन को संजय जायसवाल अवार्ड
नाडर महाजन संगम ने इस मौके पर सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य के लिए संजय जायसवाल अवार्ड शुरू किया। पहला संजय जायसवाल अवार्ड मदुरै के श्री सी मुरुगेसन नाडर को प्रदान किया गया।
विवाह उपहार डोनेट किए
इस दौरान नाडर कम्युनिटी ने कलचुरी समाज की भावी विवाह योग्य कन्याओं के लिए विवाह के उपहारों के साथ ही नौ सिलाई मशीनें, एक फूड ग्रिंडिंग मशीन भी दान की जिसकी सभी ने सराहना की।
कामराज को किया याद
बैठक से पूर्व बीकेजेएसएम के राष्ट्रीय संरक्षक संजय कुमार जायसवाल समेत सभी पदाधिकारी मदुरै के विरुधुनगर में भारत रत्न कामराज नादर के जन्मस्थान गए और कामराज की प्रतिमा का माल्यार्पण किया।
Leave feedback about this