शिवहरे वाणी नेटवर्क
इंदौर।
इंदौर में कलचुरी जायसवाल समाज का दो दिवसीय सामूहिक विवाह और परिचय सम्मेलन नए अंदाज में आयोजित किया गया। पहले दिन शनिवार को 31 जोड़ों ने एक-दूसरे के हाथ थामे। दूसरे दिन रविवार को मंच से 500 युवाओं ने अपना परिचय दिया और अपने जीवनसाथी को लेकर अपनी पसंद भी बताई। रविवार को हुए कार्यक्रम में जी टीवी के सीरियल ‘जिंदगी की महक’ में महक का लीड रोल करने वाली लोकप्रिय अदाकारा समीक्षा जायसवाल की उपस्थिति आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में बहुरंगी स्मारिका संजोग-6 का विमोचन भी किया गया। आयोजन में विख्यात भजन और गजल गायक अनूप जलोटा की भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इंदौर में होटल प्राइड एंड कन्वेंशन में हुए परिचय सम्मेलन में 1800 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। सम्मेलन में 50 रिश्ते तय होने की जानकारी है।। संचालन प्रवक्ता अभिषेक चौकसे ने किया। विजयकांत जायसवाल ने आभार व्यक्त किया। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर हेमराज जायसवाल ने समाजबंधुओं से बहू को बेटी का दर्जा देने की अपील की गई।
इससे पहले शनिवार को 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। विवाह गायत्री परिवार द्वारा वैदिक पद्धति से संपन्न हुआ। समाज के विजयकांत जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल एवं प्रवक्ता अभिषेक चौकसे ने बताया, वर-वधुओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, अनिल जायसवाल, योगेंद्र जायसवाल, मधु कश्यप, रूप जायसवाल थे। जोड़ों को उपहार में गृहस्थी का सामान दिया गया।
Leave feedback about this