शिवहरे वाणी नेटवर्क
कौशांबी।
प्रदेश के डिप्टी सीएम रहे केशव प्रसाद मौर्य के रिश्तेदारों की दबंगई के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर चर्चित रहे कौशांबी के सपा नेता जगदीश शिवहरे अब एक नई वजह से चर्चा में हैं। कोखराज थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कस्बा भरवारी के जगदीश शिवहरे के बेटे की कार से एक युवक की मौत पर हंगामा हो गया। मृतक के परिजनों ने जगदीश शिवहरे के घर के बाहर शव रखकर हंगामा किया। हालांकि खासे हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया, जिसके तहत जगदीश शिवहरे मृतक के परिजनों को मुआवजा देने पर राजी हो गए।
जगदीश शिवहरे के बड़े पुत्र कीर्ति कुमार कलक्ट्रेट में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हैं। 19 फरवरी को वह कार से कलक्ट्रेट में जा रहे थे, इसी दौरान भरवारी के नया बाजार मोहल्ला निवासी केसचंद्र केसरवानी को टक्कर लग गई थी। केसचंद्र को कीर्ति कुमार ने ही अस्पताल में भर्ती करवाया था। कल घायल की मौत हो गई। केसचंद्र की मौत पर उनके परिजनों और रिश्तेदारों में आक्रोश फैल गया। परिजन केसचंद्र का शव लेकर सपा नेता के घर पहुंचे और बाहर शव रखकर हंगामा कर दिया। घंटों पंचायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ। इसके बाद परिजन शव लेकर गए और अंतिम संस्कार किया।
बता दें कि कुछ महीनों पहले एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। जिसमें सपा नेता जगदीश शिवहरे को कथित तौर पर धमकी दी गई थी। धमकी देने वाला खुद को डा. मौर्या बताते हुए केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार बताया था। इसे लेकर खासा विवाद हुआ था जिसकी खबर शिवहरे वाणी ने दी थी।
समाचार
सपा नेता जगदीश शिवहरे के घर के बाहर शव रखकर हंगामा
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this