सच का उजाला नेटवर्क
आगरा
लोहामंडी स्थित मंदिर श्रीराधाकृष्ण में शुक्रवार को शिवहरे समाज के होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आगरा में शिवहरे समाज की दोनों धरोहरों, मंदिर श्री दाऊजी महाराज और मंदिर श्रीराधाकृष्ण के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस समारोह में शिवहरे समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मंच पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। हर बार की तरह इस बार भी वृद्धजन सम्मान दिया गया। वहीं, कार्यक्रम के अंत में मंदिर में विराजमान ठाकुरजी के साथ जमकर होली खेली गई।
समारोह में हुए वृद्धजन सम्मान के तहत श्रीमती विद्यावती पत्नी स्व. श्री रम्मोलाल शिवहरे मूल निवासी हलका मदन नाई की मंडी को सम्मानित किया गया जो अब अपने पुत्र श्री अजीत शिवहरे के साथ अशोक नगर में निवास करती हैं। श्री सुरेशचंद्र गुप्ता पुत्र स्व.श्री स्व. सुंदरलाल गुप्ता निवासी जगदीशपुरा को भी वृद्धजन सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में लोहामंडी के शिवहरे समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियां खास रहीं। मजे की बात यह है कि शिवहरे समाज की युवतियों ने बहुत ही कम समय में बच्चों को प्रस्तुतियों के लिए तैयार किया था। बच्चों ने मंच पर पूरे आत्मविश्वास के साथ डांस प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। इस दौरान बाहर से बुलाई गई मंडली ने राधा-कृष्ण की होली प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि विजय शिवहरे ने अपने संबोधन में समाजबंधुओं से एकबद्ध होकर एक मजबूत समाज बनने की अपील की। विशिष्ट अतिथि एवं मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे एवं मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कुलभूषण गुप्ता रामभाई ने किया।
लेकिन, समारोह के समापन के बाद भी अध्यात्म और रोमांच की एक ऐसी होली बाकी थी, जिसका अंदाज किसी को नहीं था। ठंडाई और छोले-भटूरे से तृप्त लोग जाने लगे थे,तभी मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे ने मंदिर में विराजमान ठाकुरजी के साथ होली खेलने का आह्वान कर दिया। फिर क्या था, ठाकुरजी के दरबार ने भक्तों ने प्रेम, आस्था और समर्पण की गुलाल ऐसे उड़ाई कि हरकोई तरंगित हो उठा।
ये रहे मौजूद
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के सचिव श्री संजय शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे एवं श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, सह-सचिव श्री विजय पवैया, सह कोषाध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता, सह-उपाध्यक्ष श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), श्री विजय कुमार शिवहरे, संयोजक श्री ज्ञानचंद गुप्ता एवं श्री शिवा गुप्ता एवं श्री संजय शिवहरे (सिकंदरा) आदि मौजूद रहे।
मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे अस्सो भाई, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, उपकोषाध्यक्ष श्री रवि शिवहरे, सहसचिव श्री धीरज शिवहरे, श्री अखिलेश शिवहरे, श्री अजय शिवहरे, श्री मनोज शिवहरे, श्री संजय शिवहरे, श्री रमन शिवहरे तथा अन्य मौजूद रहे।
शिवहरे समाज एकता परिषद के संयोजक श्री अमित शिवहरे, संस्थापक अध्यक्ष श्री अतुल शिवहरे, श्री विनय गुप्ता, श्री अंकुर गुप्ता, श्री लकी शिवहरे, श्री अमन शिवहरे।
श्री राधे सेवा समिति के अध्यक्ष श्री धीरज शिवहरे, संस्थापक अध्यक्ष श्री सुनील शिवहरे, सचिव श्री किशन गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री अजय शिवहरे एवं श्री हरीश शिवहरे, कार्यकारिणी सदस्यगण श्री मनोज शिवहरे, श्री गोपाल शिवहरे, श्री राहुल शिवहरे,श्री आशीष शिवहरे, श्री किशन शिवहरे, श्री आशीष शिवहरे, श्री संदीप गुप्ता, श्री वीरेंद्र गुप्ता एवं सनी गुप्ता।
इनके अतिरिक्त भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्रजप्रांत संगठन मंत्री श्री केके शिवहरे, श्री रामगौपाल गुप्ता, श्री ऋषि बाबू, श्री जगदीश गुप्ता, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री मुन्नालाल शिवहरे, श्री किशनमुरारीलाल शिवहरे, श्री अजय गुप्ता, श्रीरंजन शिवहरे, श्री विनय गुप्ता, एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता (शिवहरे), श्री योगेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
Leave feedback about this