November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

इसलिए होली मिलन में जरूरी है आपकी शिरकत, आगरा में शिवहरे समाज का होली मिलन 2 मार्च को

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा
रंग हैं तो खुशी है, आस है, प्रेरणा है, जीवन है। जरा सोचिये, रंग के बिना कैसी होती ये दुनिया। पेड़ हरे न होते, फूल लाल-पीले न होते, आंखें कजरारी न होती, कैसी होती हमारी खाल, कपड़े, कैसे लगते आप और मै, कैसे जीते हम सब। ऐसी किसी दुनिया की कल्पना ही भयावह है। तो आइये, हम सब रंगों से होली खेलकर उस विधाता का अभिनंदन करें जिसने हमें रंग बख्शे हैं, उस सूरज का आभार करें जिसके प्रकाश ने अपने अंदर समाहित हर रंग को प्रकृति में अलग-अलग रूपों में बिखेर रखा है। परिजनों का सम्मान करें, जो हमें इस सुंदर रंगों वाली दुनिया में लाए हैं, अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लें जिन्होंने रंगों की यह संपदा और परंपरा हमें सौंपी है। उन बच्चों को प्यार करें जिन्हें इन रंगों से प्रेरित होकर इस संसार को संवारना है, जिन्हें प्रकृति के सौंदर्य को अक्षुण्ण बनाए रखना है।

img-admin
यही शुकराना होली का मूलभाव है, और होली मिलन दरअसल शुक्रगुजारी के इसी भाव को व्यक्त करने का एक बहाना है। इसीलिए भले ही होली खेलें या न खेलें, लेकिन होली मिलन में शिरकत जरूर करनी चाहिए। आगरा में शिवहरे समाज का होली मिलन समारोह लोहामंडी स्थित मंदिर श्री राधाकृष्ण में 2 मार्च शुक्रवार को शाम 4 बजे से रखा, जहां चंदन का तिलक मस्तिष्क को और स्वादिष्ट ठंडाई मन को पवित्र शीतलता प्रदान करेगी। बच्चे अपने कार्यक्रमों से आपका दिल जीतेंगे, और स्वादिष्ट स्वल्पाहार आपको तृप्ति देगा। 

img-admin
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे और मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने सभी समाजबंधुओं से होली मिलन में शामिल होकर समारोह की गरिमा बढ़ाने का आह्वान किया है। साथ ही बच्चों से अनुरोध है कि वे अपने कार्यक्रमों के साथ आएं और मंच पर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करें। 

img-admin

img-admin
बता दें कि आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज और दूसरी धरोहर मंदिर श्रीराधाकृष्ण में होली मिलन समारोह अलग-अलग हुआ करते थे। बीते वर्ष से एक ही जगह पर समाज का होली मिलन समारोह आयोजित करने की अच्छी शुरुआत हुई है। 

img-admin

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video