शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल।
कलचुरी कलार समाज के राष्ट्रीय अध्यश्र दिलीप सूर्यवंशी की दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड को इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ कंपनी चुना गया है। इसके अलावा कंपनी को ‘बेस्ट रोड मेकर ऑफ द ईयर’ के अवार्ड से भी नवाजा गया है। कंपनी को ये अवार्ड हाल में मुंबई में हुए सांतवे कंस्ट्रक्शन वीक मैगजीन के अवार्ड समारोह में दिए गए। कंस्ट्रक्शन वीक निर्माण के क्षेत्र की एक जानी-मानी पत्रिका है जिसके पांच इंटरनेशनल एडीशन हैं।
इन अवार्डों के लिए 19 समूहों की ओर से 350 से अधिक प्रविष्टियां आई थीं। इनमे से सर्वश्रेष्ठ का निर्णय एक ज्यूरी ने किया जिसमें निर्माण क्षेत्र में 16 प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल थीं। खास बात यह है कि दिलीप बिल्डकॉन ने लगातार दूसरे वर्ष ये अवार्ड जीते हैं। बता दें कि 27 हजार कर्मचारियों वाली दिलीप बिल्डकॉन निर्माण खासकर सड़क निर्माण के क्षेत्र में एक जानी मानी कंपनी है जिसके प्रोजेक्ट 16 राज्यों में चल रहे हैं। दिलीप सूर्यवंशी की यह कंपनी खनन, सिंचाई और शहरी विकास के क्षेत्र में भी काम करती है। कंपनी की ग्रॉस आर्डर बुक 2700 करोड़ से ऊपर है।
बता दें कि दिलीप बिल्कॉन के एमडी दिलीप सूर्यवंशी हुरून इंडिया की देश के सबसे अमीर लोगों की सूची में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। सूची में उन्हें मध्य प्रदेश का नंबर-1 अमीर घोषित किया गया है। खास बात यह है कि हुरून इंडिया की सूची में देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी भी शामिल हैं। सूची में मध्य प्रदेश के चार लोगों को स्थान मिला है जिनमें दिलीप सूर्यवंशी टॉप पर हैं। इस लिहाज से उन्हें मध्य प्रदेश का सबसे अमीर व्यक्ति माना जाएगा।
60 वर्षीय दिलीप सूर्यवंशी ने 1979 में सिविल इंजीनियरिंग की और फिर अपने भाई के साथ मिलकर सोया बीन एक्स्ट्रेक्शन कंपनी शुरू की। 1988 में, उन्होंने दिलीप बिल्डकॉन के नाम से कंपनी बनाई। छोटे रिहायशी परियोजनाओं, सरकारी इमारतों और पेट्रोल पम्पों का निर्माण शुरू किया। इस व्यवसाय ने उन्हें भारी-भरकम मुनाफा दिलाया और तरक्की के अगले दौर में पहुंचाया। 2000 के दशक की शुरुआत में, एनडीए सरकार ने सड़क निर्माण के टेंडर निकाले तो उन्होंने दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी बनाकर छोटे ठेकों के साथ, सड़क निर्माण गतिविधियों में कदम रखा।
Leave feedback about this