February 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

रोहित शिवहरे की सतर्कता से टला रेल हादसा, रेलवे ने दिया मैन ऑफ द मंथ अवार्ड

शिवहरे वाणी नेटवर्क
अजमेर।
उदयपुर में तैनात सहायक लोको पायलट रोहित शिवहरे की सतर्कता के चलते बीते दिनों एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। इसके लिए रोहित और उनके साथी लोको पायलट को अजमेर रेल मंडल की ओर से ‘उत्त्कृष्ट कर्मचारी‘ (मैन ऑफ द मंथ) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

img-admin
दरअसल हुआ यूं था कि लोको पायलट मदन लाल एवं सहायक लोको पायलट रोहित शिवहरे गाड़ी संख्या 19666 को चला रहे थे। भीलवाड़ा- मांडल खंड में उन्होंने एलसी गेट खुला देखा, तो बड़ी सतर्कता के साथ सीटी बजाते हुए तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाकर गाड़ी को एलसी गेट से लगभग 5 मीटर पहले रोक दिया। गाड़ी खड़ी होने के पश्चात गेटमैन ने आनन फानन में गेट बंद किया इस प्रकार इन्होने अपनी तत्परता और सजगता का परिचय देते हुए एक संभावित हादसा होने से बचाया था।

img-admin

वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने कार्य के प्रति उनकी निष्ठा, लगन, पूर्ण सजगता तथा उत्कृष्ट कार्य की भूरि-भूरि सराहना की। झांसी के रहने वाले रोहित शिवहरे भारतीय रेलवे की सेवा में आने से पहले UFLEX LTD में असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में कार्य कर चुके हैं।

img-admin
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video