शिवहरे वाणी नेटवर्क
इंदौर
जाने-माने फिल्म अभिनेता, स्क्रिप्ट राइटर, गीतकार, कोरियोग्राफर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मुकेश आर. चौकसे को "प्रदेश गौरव सम्मान" से विभूषित किया गया है। श्रीकृष्ण देवकान लि.और मालवा रंग मंच के संयुक्त तत्वाधान में हुए 33 वें समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर चौकसे की आगामी फिल्म "प्रथम हिन्द केसरी पहलवान" पर चर्चा भी की गई।
बता दें कि मुकेश आर चौकसे का नाम एक अनोखे रिकार्ड के लिए गिनीज बुक में दर्ज हो सकता है। वह रीयल लाइफ स्टोरी पर आधारित अब तक 16 फिल्में बना चुके हैं, और आने वाली फिल्में भी रीयल लाइफ स्टोरी पर आधारित हैं। समारोह में जाने-माने संगीतकार उत्तम सिंह से मुकेश आरके चौकसे, महेन्द्र जैन और प्रीती चौकसे ने फिल्म "प्रथम हिन्द केसरी पहलवान" के संगीत पर चर्चा की। लाभ मंडपम अभय प्रशाल में आयोजित समारोह में इंदौर के गणमान्य लोगों एवं मीडिया के समक्ष मुकेश आर. चौकसे को सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर के डीआईजी हरीनारायणचारी मिश्रा के अलावा पूर्व सांसद एवं मेयर कृष्ण मुरारी मोघे, ग्लोबल ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी अवधेश दीक्षीत, मोयरा सरिया के संदीप जैन, सीऐक एग्रो के प्रबंध निदेशक मुकेश सक्सेना, ओएस्टर के चेयरमैन अविनाश अग्रवाल, संगीतकार सिद्धार्थ कश्यर, नेशनल हेराल्ड के प्रबंध संपादक विष्णु गोयल, अभिनेता एवं गायक रोहन महेंद्र कपूर, केशlव राय एवं सुनील जैन ने उन्हें "प्रदेश गौरव सम्मान" से विभूषित किया।
समाचार
अभिनेता एवं निर्देशक मुकेश चौकसे को प्रदेश गौरव सम्मान
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this