शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
युवा समाजसेवी अतुल शिवहरे ने निजी कारणों से शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि परिषद के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में वह सक्रिय रहेंगे। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अब अंशुल शिवहरे को सौंपी गई है। कुलदीप शिवहरे महासचिव पद पर बने रहेंगे।
नीरव निकुंज में डा. गौरव गुप्ता के फिजियोथैरेपी सेंटर में बीते रोज शिवहरे समाज एकता परिषद की बैठक में यह निर्णय किया गया। मंदिर श्री राधाकृष्ण प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष अंशुल शिवहरे की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसके मुताबिक, हिमांशु शिवहरे को कोषाध्यक्ष, डा. गौरव गुप्ता एवं विनय गुप्ता को उपाध्यक्ष, सत्य प्रकाश शिवहरे (लाला भाई) एवं राहुल शिवहरे को सचिव, अंकुर शिवहरे को संगठन मंत्री, अमन शिवहरे एवं लकी शिवहरे को सर्वसम्मति से मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। अश्वनी शिवहरे एवं सुनील शिवहरे को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। इस अवसर पर शिवहरे वाणी के प्रकाशक एवं प्रबंधक श्री अविरल गुप्ता को परिषद का संरक्षक बनाया गया।
इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष अतुल शिवहरे ने अपना त्यागपत्र सौंपा जिसमें उन्होंने निजी एवं कुछ व्यावसायिक कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ने की मजबूरी व्यक्त करते हुए परिषद के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहने की इच्छा भी व्यक्त की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अऱविंद शिवहरे, संरक्षक सोम साहू, अविरल गुप्ता एवं संयोजक अमित शिवहरे ने अतुल शिवहरे की इच्छा का सम्मान करते हुए त्यागपत्र स्वीकार किया लेकिन यह भी तय किया कि वह संस्थापक अध्यक्ष के रूप में परिषद में पहले की तरह और लगभग उसी भूमिका में सक्रिय रहेंगे। इस निर्णय का सभी ने स्वागत किया।
नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अंशुल शिवहरे वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्रज क्षेत्र के संयोजक श्री केके शिवहरे के पुत्र हैं। एमबीए शिक्षित अंशुल शिवहरे शिवहरे समाज एकता परिषद से वह इसके गठन के साथ ही जुड़े हुए हैं। अब तक कोषाध्यक्ष रहे अंशुल शिवहरे परिषद के आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते रहे हैं।
समाचार
अतुल शिवहरे ने पद से इस्तीफा दिया, अब अंशुल होंगे शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष, कुलदीप महासचिव बने रहेंगे, नई कार्यकारिणी गठित
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this