शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी
शिवम शिवहरे की उम्र भले ही अभी 13 वर्ष ही है, लेकिन कल्पनाओं में रंग भरने के हुनर में वह माहिर नजर आते हैं। झांसी में होने वाली विभिन्न स्तरों की ड्रांइग-पेंटिंग स्पर्धाओं में वह लगातार लोगों को प्रभावित करते रहे हैं, अब उन्होंने रेलवे द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता में भी अपने परिजनों और समाज का नाम रोशन किया है। शिवम ने झांसी मंडल और इलाहाबाद जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया और बोर्ड पर सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में कार्यरत श्री विष्णु शिवहरे एवं श्रीमती सुमन शिवहरे के सुपुत्र शिवम शिवहरे पर इस कामयाबी के लिए इनामों की बरसात अब तक जारी है। बीती 17 जनवरी को नई दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में वुमन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं रेलवे बोर्ड अध्यक्ष की धर्मपत्नी श्रीमती अरुणिमा लोहानी ने शिवम शिवहरे को नगद धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पहले एक जनवरी को उ.म.रे. इलाहाबाद जोन के वुमन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक की धर्मपत्नी श्रीमती अमिता चौहान धर्मपत्नी ने भी शिवम को नगद धनराशि के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया था। उ.म.रे. झांसी मंडल के कार्यक्रम में भी शिवम को सम्मानित किया गया। झांसी मंडल के रेल प्रबंधक श्री अशोक मिश्रा की धर्मपत्नी एवं वुमन वेलफेयर की अध्यक्षा श्रीमती क्षमा मिश्रा ने उन्हें नगद धनराशि एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किया।
झांसी में आर्मी पब्लिक स्कूल के कक्षा 7 के छात्र शिवम ड्राइंग-पेंटिंग में अपनी विशेष योग्यता के चलते अपने शिक्षकों के भी प्रिय हैं। विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर अपनी चिंता को रंगों से कागज पर उकेरने का शौक शिवम को बचपन से रहा है। पिता विष्णु शिवहरे को पुत्र के इस हुनर का पता चला तो इसे सही दिशा देने की ठानी। इसके बाद शिवम ने झांसी में होने वाली कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित किया। अभी तो शिवम मोम व पेंसिल कलर से अपनी कल्पनाओं को सजा रहे हैं, हम उम्मीद करते है कि शिवम भविष्य में ऑयल पेंटिंग या पेस्टल कलर से भी कला-जगत में अपना नाम अंकित करेंगे।
शिक्षा/करियर
शिवम के कल्पनाओं में रंग भरने के हुनर को मिल रहा सम्मान
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this