झांसी में कलुचरी कलवार सर्ववर्गीय समाज और आइका की ओर से सम्मान समारोह
सामाजिक उत्थान के लिए लड़के-लड़की में भेद किए बिना नई पीढ़ी को शिक्षित करेः भगत
शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी। (07/01/2018)
उत्तर प्रदेश में हाल में हुए नगरीय निकाय चुनावों में झांसी व आसपास के जिलों में कलचुरी समाज के निर्वाचित पार्षदों को आज सम्मानित किया गया। कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज की झांसी जनपद इकाई एवं आल इंडिया कलवार, कलाल, कलार एसोसिएशन (आइका) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से जब एक बिटिया ने अपने अभिभाषण में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया, तो ऐसा माहौल बना जैसे यह संदेश अब संपूर्ण कलचुरी समाज का नारा बन जाएगा। मुख्य अतिथि श्री किशोर भगत (राष्ट्रीय महासचिव, आइका के) ने अपने उदबोधन में समाज में व्याप्त बुराइयों का एकजुट होकर विरोध करने और लड़का-लड़की में भेद किए बिना नई पीढ़ी को शिक्षित कर सामाजिक विकास एवं उत्थान करने की अपील की। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पार्षदों श्री अमन राय, श्री मेवाराम राय, श्री रूपेंद्र राय, श्रीमती विनीता राय, श्रीमती अंशु राय, श्री निशा राय आदि को सम्मानित किया। इस दौरान संस्था के संरक्षक, सलाहकार मंडल के सदस्यों एवं पदाधिकारियों और वरिष्ठ समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया। समारोह में इंदौर से पधारे आधार कार्ड के जनक श्री सुनील जायसवाल की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने भगवान सहस्त्रबाहु एवं भगवान बलभद्र के चित्रों परमाल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कुमारी नैंसी राय ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कुमारी प्रगति राय ने अपने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर अपने अभिभाषण में अभिभाषण में बेटियों का महत्व समझाते हुए समाज में कन्याओं के साथ मौजूदा भेदभाव की झकझोर देने वाली तस्वीर पेश की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती आरती जायलवाल राष्ट्रीय (उपाध्यक्ष आइका), श्री प्रमोद आर्य (कार्यकारी अध्यक्ष आइका मध्य प्रदेश), श्री मनीष राय (महासचिव आइका मध्य प्रदेश), श्री सुखचैन वालिया (प्रभारी आइका उत्तर प्रदेश) ने भी समारोह को संबोधित किया। इनके अलावा श्री अनिल जायसवाल (ललितपुर), श्री सिद्धू शिवहरे (उरई), डा. डीएस गुप्ता, श्री ह्रदेश राय (ओरछा), श्री सालिग्राम राय, श्री प्रमोद राय (ललितपुर) ने समाज के विकास पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन भारत भूषण राय (शिक्षक) ने किया। अंत में अवधेश शिवहरे गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सर्वश्री जगमोहनराय, राजेंद्र राय, स्वामी प्रसाद शिवहरे, केएल राय, चंद्रप्रकाश राय, फूलचंद राय, डीके जायसवाल, हरिराम महाजन, कृष्णमुरारी राय, सुनील राय, केशव सिंह शिवहरे, अमित राय, सालिगराम राय, मोहित राय, डा. अमित राय, डा. नीलम राय, डा. केश गुप्ता, ऊषा राय, भारती राय, सुनीता राय, राम मिलन राय, गिरजेश राय, संजय राय, संजीव राय, नरेंद्र राय, दिलीप राय, अतल राय, भारत भूषण महाजन, राजेंद्र राय, विनोद राय, प्रमोद शिवहरे, संदीप जायसवाल, रामकुमार महाजन, चतुर्भुज राय, रवि राय, विनोद शिवहरे एडवोकेट, हरीश राय आदि उपस्थित महत्वपूर्ण रही।
Leave feedback about this