April 12, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शख्सियत

सीएसपी सुनील शिवहरे बने एसपी एसटीएफ, भोपाल में मिली तैनाती

by Som Sahu December 13, 2017  घटनाक्रमशख्सियत 1521

  • भिंड जिले में लहार के रहने वाले हैं सुनील शिवहरे, ग्वालियर में हुई है शिक्षा
  • नक्सल प्रभावी क्षेत्रों में काम करने का है लंबा अनुभव, मुरैना में भी रहे हैं तैनात
  • फिलहाल शाहजहानाबाद में सीएसपी पद पर थे तैनात

भोपाल|

शाहजहानाबाद के सीएसपी सुनील शिवहरे को पदोन्नत कर एसपी एटीएफ बनाया गया। उन्हें भोपाल में पोस्टिंग दी गई है। आमजन में एक ईमानदार और जुझारू पुलिस अधिकारी की छवि वाले श्री सुनील शिवहरे समर्पित भाव से अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के लिए जाने जाते हैं।

मूल रूप से भिंड जिले में लहार के रहने वाले श्री सुनील शिवहरे 2008 में उप-पुलिस अधीक्षक के रूप में मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। श्री सुनील शिवहरे मध्यप्रदेश में यूं तो कई जगह अपनी सेवाएं दे चुके हैं लेकिन नक्सल प्रभावी क्षेत्रों में काम करने का उन्हें लंबा अनुभव है। वह अपने गृहजनपद भिंड के नजदीक मुरैना में भी सेवाएं दे चुके हैं।

श्री सुनील शिवहरे का व्यक्तिगत जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। वह महज दो वर्ष की आयु के थेजब उनकी मां का निधन हो गया। पिता श्री गोविंद दास शिवहरे का भी असमय निधन हो गया था, उस समय श्री सुनील शिवहरे महज दस वर्ष के थे। श्री सुनील शिवहरे ने अपने बड़े भाई-बहनों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से  और स्वयं ट्यूशन्स करते हुए माध्यमिक शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद ग्वालियर में रहकर स्नातक किया। इसी दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस में जाने की ठान ली और इसके लिए कड़ी मेहनत से तैयारी की।  2008 में मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर वह उप-पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के रूप में एमपी पुलिस में शामिल हुए।

शिवहरे वाणी से बातचीत में श्री सुनील शिवहरे ने बताया कि अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था का प्रभावी कार्यान्वय उनका लक्ष्य है। हर पोस्टिंग में उनकी कोशिश रहती है कि आपराधिक मामलों का जल्द से जल्द खुलासा करें, और यही उनकी ट्रैक रिकार्ड भी है। फिलहाल श्री सुनील शिवहरे की पदोन्नति पर उनके मित्रों, रिस्तेदारों और परिवारीजनों में खुशी का माहौल है, और इसके लिए उन्हें बधाई मिलने का सिलसिला जारी है।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    क्योंकि अब बहुएं नहीं, बेटियां हैं वो; सहस्त्रबाहु जयंती

    समाचार

    नगर निकाय चुनाव में राजनीतिक ताकत का अहसास करा

    शख्सियत

    अनोखा रिकार्ड बनाकर गिनीज बुक मं दर्ज होंगे फिल्म

    वुमन पॉवर

    कामिनी शिवहरेः शर्मीली बहू..बन गई ‘बाहुबली’

    वुमन पॉवर

    रेनू गुप्ता-ए ‘ब्यूटी विद ब्रेन एंड ब्रेवरी’

    समाज

    सॉरी प्रोफेसर साहब..हमसे वो लम्हा ‘छिन’ गया

    समाचार

    क्योंकि अब बहुएं नहीं, बेटियां हैं वो; सहस्त्रबाहु जयंती

    समाचार

    नगर निकाय चुनाव में राजनीतिक ताकत का अहसास करा

    शख्सियत

    अनोखा रिकार्ड बनाकर गिनीज बुक मं दर्ज होंगे फिल्म

    वुमन पॉवर

    कामिनी शिवहरेः शर्मीली बहू..बन गई ‘बाहुबली’