by Som Sahu November 27, 2017 घटनाक्रम 944
शिवहरे वाणी नेटवर्क
बांदा।
चचेरे भाई की शादी में आए एक नौजवान ने तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मुंबई में रहकर नौकरी करने वाला 28 वर्षीय बिहारीलाल शिवहरे सप्ताहभर पहले घर ही आया था, और शादी की तैयारियों में परिवार का हाथ बटा रहा था। अचानक क्या हुआ, उसने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इन सवालों का जवाब अभी तक नहीं पाया है। फिलहाल घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं हैं।
मामला बांदा के कस्बा ओरन का है। यहां रहने वाले विजयलाल शिवहरे के इकलौते पुत्र बिहारीलाल शिवहरे ने सोमवार 27 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे 315 बोर का तमंचा लेकर अपने घर के दरवाजे पर आ गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। गोली लगते ही बिहारीलाल वहीं धराशाई हो गया और दम तोड़ दिया।
अविवाहित बिहारीलाल शिवहरे मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और घर में चचेरे भाई की शादी में सप्ताहभर पहले ही आया था। 29 नवंबर को चचेरे भाई की बारात जानी थी। उसने खुदकुशी क्यों की, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। इकलौते पुत्र के जाने से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
Leave feedback about this