December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

126वां महोत्सवः दाऊजी पूर्णिमा पर आगरा के मंदिर श्री दाऊजी महाराज में गूंजेंगी शहनाई, दिनभर होंगे कार्यक्रम

by Som Sahu November 24, 2017  जानकारियां 221

  • सुबह से ही शहनाई संग गूंजेंगे नक्कारे, मक्खनवाटी का प्रसाद बांटा जाएगा, शाम को शिवहरे महिलाएं करेगे मंगलगान

शिवहरे वाणी नेटवर्क

आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्रीदाऊजी महाराज में 3 दिसंबर को दाऊजी पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। योगीराज भगवान श्रीकृष्ण के अग्रज ब्रजराज ठा. श्री दाऊजी महाराज की शान में मंदिर परिसर में सुबह से ही शहनाई और नक्कारों की धुनें गूंजने लगेंगी। दाऊजी महाराज की पूजा-अर्चना का क्रम दोपहर 12 बजे तक चलेगा। दाऊजी महाराज अपने भक्तों को मक्खनवाटी के प्रसाद से निहाल करेंगे। शाम को श्री दाऊजी मंदिर महिला समिति की सदस्य विशेष समारोह आयोजित करेंगी।

मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि मंदिर में 126वां दाऊजी पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है। उनके मुताबिक, मंदिर की स्थापना की निश्चित तिथि का तो पता नहीं लग पाया है लेकिन उपलब्ध प्रमाण संकेत देते हैं कि इसके निर्माण को 125 वर्ष इस साल पूरे हो चुके हैं। इसी के आधार पर इस साल मंदिर में जन्माष्टमी का 125वां महोत्सव माना गया था। इस लिहाज से देखें तो यह 126वां दाऊजी पूर्णिमा महोत्सव होना चाहिए क्योंकि मंदिर में दाऊजी महाराज की मूर्ति की स्थापना सबसे पहले की गई थी। फिलहाल, मंदिर में इस बार आयोजन को यादगार बनाने का प्रयास है। प्रबंध समिति ने आयोजन की सभी तैयारियां और जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी हैं। सचिव श्री संजय शिवहरे ने जानकारी दी है कि आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रबंध समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक 26 नवंबर को पूर्वाहन 11 बजे से आहूत की गई है।

बता दें कि प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने हाल ही में आंखों का आपरेशन कराया है और तब से वह चिकित्सकीय देखरेख में थे। इसके चलते प्रबंध समिति की बैठक काफी समय से नहीं हो सकी थी। अब 26 नवंबर की बैठक के साथ ही उनकी सक्रियता भी शुरू हो जाएगी जिससे उम्मीद है कि मंदिर के पुनरुरोद्धार की योजना फिर गति पकड़ेगी। श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने बताया कि दाऊजी की पूनो की शाम को मंदिर परिसर में श्री दाऊजी मंदिर महिला समिति की बैठक भी होगा। समिति की संरक्षक श्रीमती मालती देवी शिवहरे ने बताया है कि बैठक की थीम दाऊजी महाराज ही होंगे। इस दौरान शिवहरे महिलाएं मंगलगान भी गायेंगी।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video