मुरैना।
भारतीय नारी सृजनात्मक शक्ति की प्रतीक है, सनातन धर्म और संस्कृति की संवाहक होती है। इसकी एक झलक बीते रोज शिवहरे महिला मंडल मुरैना के होली मिलन समारोह में भी नजर आई।
राधिका पैलेस में आयोजित इस समारोह में राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली पर आधारित शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। स्वजातीय बच्चों ने राधा और कृष्ण का श्रृंगार कर फूलों की होली की प्रस्तुति से होली का माहौल बना दिया। फिर क्या था, महिलाओं ने भक्तिभाव में नाचते-गाते हुए राधा-कृष्ण के साथ होली खेली और एक-दूसरे पर जमकर गुलाल लगाया। इसके अलावा नृत्य, गायन और खेल के भी कई आयोजन हुए। कार्यक्रम में महिलाओं कोरोना वायरस की गाइडलाइंस का खास ध्यान रखा। समारोह के दौरान महिलाओं ने बासोड़ा उत्सव भी मनाया और शीतला माता की पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम में अनीता शिवहरे, अंजना शिवहरे, सुलेखा शिवहरे, नीता शिवहरे, रंजीता शिवहरे, निधि शिवहरे, रानी शिवहरे, निशा शिवहरे, आशा शिवहरे, छाया शिवहरे, किरण शिवहरे, ममता शिवहरे, शोभा शिवहरे, राजकुमारी शिवहरे, रचना शिवहरे, ज्योति शिवहरे, प्रीति शिवहरे, भारती शिवहरे, भूमि शिवहरे, दीपा शिवहरे, सुनीता शिवहरे, ममता शिवहरे, शांति शिवहरे, मिथिलेश शिवहरे, उमा शिवहरे, नेहा शिवहरे, रश्मि शिवहरे, रिचा शिवहरे, आयुषी शिवहरे, रेखा शिवहरे, रीना शिवहरे, सपना शिवहरे, प्रीति शिवहरे समेत 50 से भी ज्यादा महिलाओं ने भागीदारी की
Leave feedback about this