April 12, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

शिवहरे समाज झांसी का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 28 अप्रैल को; विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे परामर्श; निःशुल्क जांचें व दवाएं

झांसी।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत्’
अर्थात ‘सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े।‘
वृहदारण्यक उपनिषद् के इस श्लोक में निहित जन-कल्याण की भावना से प्रेरित ‘शिवहरे समाज झांसी’ आगामी रविवार 28 अप्रैल 2024 को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने जा रहा है। झांसी के इलाइट चौराहा के निकट लक्ष्मी गार्डन में होने वाले इस स्वास्थ्य शिविर में समाजबंधु स्वास्थ्य संबंधी निःशुल्क जांचों के साथ नामचीन अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी प्राप्त कर सकते हैं।
शिवहरे समाज, झांसी के अध्यक्ष विष्णु शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि शिविर पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा और मरीजों के परीक्षण व परामर्श तक जारी रहेगा। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, नाड़ी परीक्षण समेत स्वास्थ्य संबंधी सामान्य जांचे पूरी तरह निःशुल्क होंगी। वहीं रेंडम शुगर, कैल्सियम, क्रेटिनाइन, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल जैसी विशेष जांचें बेहद मामूली शुल्क में कराई जाएंगी। इनके अलावा सामान्य दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की जाएंगी।

विष्णु शिवहरे ने बताया कि झांसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुधाकर पांडेय के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस शिविर मे डा. डीएस गुप्ता (एमडी), डा. एचपी राय (एमएस-न्यूरोसर्जन), डा. दीपा राय (एमडी), डा. क्षितिज नाथ (एमडी, हृदय एवं मधुमेह), डा. राजीव कुमार (टीबी एवं छाती रोग विशेषज्ञ), डा. पदमा (डीजीओ), डा. राजेश पिचोरिया (डी.सीएच), डा. सुमन पिचोरिया (डीजीओ), डा. सतीश अग्रवाल (डी.आर्थो, एमएस), डा. तौसीफ कुरैशी (एमएस, ईएनटी), डा. शम्मी अहमद (एमएस-नेत्र रोग), डा. पीयूष नायक (नाड़ी विशेषज्ञ) और डा. आलोक शिवहरे (बीएएमएस) मरीजों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे।

विष्णु शिवहरे ने मरीजों से आग्रह किया है कि यदि वे किसी पुराने रोग से पीड़ित हैं, या उनकी कोई मेडिकल हिस्ट्री है तो चिकित्सकीय परामर्श व जाचों के पुराने पर्चे भी साथ लाने का प्रयास करें, इससे चिकित्सकों को आपका रोग समझने औऱ दवाओं के निर्धारण में सहूलियत होगी। स्वास्थ्य शिविर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नं. 8299036884, 9838505874, 9795999009 अथवा 9415073643 पर संपर्क कर सकते हैं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार

    Utkash weds Shaifali..photo album

    समाचार

    कानपुरः श्री अजय जायसवाल नहीं रहे

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    Uncategorized, समाचार

    Utkash weds Shaifali..photo album

    समाचार

    कानपुरः श्री अजय जायसवाल नहीं रहे

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,