November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

अच्छी पहलः कलाल समाज की 51 विधवा महिलाओं को 700 रुपये महीने की पेंशन शुरू; युवा नेतृत्व ने पूरा किया वादा, आवेदन जारी

कोटा।
राजस्थान के कोटा में कलाल समाज की प्रतिनिधि संस्था ‘हैहय क्षत्रिय कलाल सभा’ ने अत्यंत निर्धन स्वजातीय विधवाओं को 700 रुपये प्रतिमाह की मासिक पेंशन शुरू कर दी है। पहली खेप में 51 महिलाओं को यह पेंशन दी गई है। अगले माह पात्रता के आधार पर और अधिक स्वजातीय महिलाओं को इस पेंशन स्कीम से जोड़ा जाएगा। 

बता दें कि ‘हैहय क्षत्रिय कलाल सभा’ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राहुल पारेता ने अपने चुनावी अभियान में विधवा महिला पेंशन योजना को दुबारा चालू करने की घोषणा की थी और कमान संभालने के एक महीने के अंदर ही इसे साकार भी कर दिया। निर्धन विधवा महिला पेंशन योजना समिति के संयोजक जगदीश मेवाड़ा ने शिवहरेवाणी को बताया कि समिति के सदस्य घर घर जाकर जरूरतमंद स्वजातीय विधवा महिलाओं को संगठन की विधवा पेंशन योजना से जोड़ रहे हैं। इसके अंतर्गत हैहय क्षत्रिय कलाल सभा के विशेष फंड से विधवा महिलाओं को 700 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है। उन्होंने बताया कि कोटा जिले के कलाल समाज की जरूरतमंद महिलाएं 30 सितंबर तक पेंशन समिति से संपर्क कर सकती है। आवेदन प्राप्त करने के लिए कस्तूरचंद़ पारेता, बबलू पारेता, हरिओम मेवाड़ा, ओम पारेता, बाबूलाल पारेता और हरिप्रसाद पारेता को अधिकृत किया गया है। एक पात्रता परीक्षण समिति इन आवेदनों की जांच कर पात्र महिलाओं का चयन करेगी। समिति के अनुमोदन के बाद पेंशन दी जाएगी। 

बता दें कि हैहय क्षत्रिय कलाल सभा कोटा की यह विशेष पेंशन योजना काफी समय से बंद थी, जिसे दुबारा शुरू करने का वादा राहुल पारेता और उनके पैनल ने किया था। शिवहरेवाणी से बातचीत में राहुल पारेता ने कहा कि पेंशन योजना शुरू किए जाने के बाद अब उनका टारगेट युवाओं को स्वरोजगार के लिए ब्याजरहित लोग योजना भी शुरू करने का है। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video