August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगरा में शुरू हुआ भव्य शोरूमः एआर इलेक्ट्रो एड फर्नीचर मार्ट में किफायती दामों पर बेशकीमती भरोसा

आगरा।
सिकंदरा स्थित नीरव निकुंज की प्राइम लोकेशन में सोमवार को ‘एआर इलेक्ट्रो मार्ट एंड फर्नीचर्स’ के नाम से एक भव्य शोरूम का उदघाटन हुआ। आगरा में अपनी तरह का संभवतः यह पहला शोरूम है जहां उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे लोकप्रिय ब्रांडों के दैनिक उपयोग में आने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान की सम्पूर्ण रेंज के साथ ही आकर्षक और मजबूत फर्नीचर की सभी वैरायटी किफायती दामों पर उपलब्ध होगी। 
यह शोरूम वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र शिवहरे के धेवते और अंबाह (मुरैना) निवासी श्री अनिल शिवहरे एवं श्रीमती रीता शिवहरे के पुत्र श्री मनीष शिवहरे और श्री नितिन शिवहरे ने शुरू किया है। सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ इसका उदघाटन हुआ जिसमें घर-परिवार और रिश्तेदारों के साथ शिवहरे समाज तथा आसपास के लोगों ने बड़ी संख्या में उत्साहजनक उपस्थिति दर्ज कराई। 
मनीष और नितिन ने बताया कि यह शोरूम दरअसल उनके मामाजी श्री रवि शिवहरे के ख्वाबों की तामीर है, जिन्होंने बड़ी लगन और शिद्दत से शोरूम के निर्माण, डिजायन आदि से लेकर और कंपनियों तथा उत्पादों के चयन तक में खास भूमिका अदा की है। शोरूम में सैमसंग, हेयर, बजाज और हैवल्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के उत्पाद रखे गए हैं। इनमें एसी, फ्रिज, एलईडी-एलसीडी टीवी और कूलर से लेकर वाटर डिस्पेंसर, प्रेस, मिक्सर-जूसर-ग्राइंडर, हेयर ड्रायर और हेयर स्ट्रेटर समेत ऐसे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपलब्ध हैं जो आज हर घर की दैनिक जरूरत बन गए हैं।
इसके अलावा सागौन, शीशम, साल आदि लकड़ियों से बने फर्नीचर की समस्त वैरायटी उपलब्ध हैं जैसे डबल बैड, ड्रेसिंग टेबल, सोफा, सेंटर टेबल, कंप्यूटर टेबल, चेयर आदि। इसके अलावा लकड़ी और लोहे की आकर्षक अलमारियां भी शामिल हैं। इसी तरह प्लास्टिक के ब्रांडेड फर्नीचर और अन्य उत्पाद भी शोरूम में रखे गए हैं। कुल मिलाकर यदि आपको घर में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम अथवा किसी भी प्रकार का फर्नीचर या अलमारी की जरूरत है, तो आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। सीधे ‘एआर इलेक्ट्रो मार्ट एंड फर्नीचर्स’ चले आइये जहां आपको भरोसेमंद ब्रांडेड उत्पाद बहुत किफायती दामों पर मिलेंगे। यह शोरूम मथुरा रोड पर नयति अस्पताल के सामने नीरव निकुंज में सौ फुटा रोड स्थित सचखंड अस्पताल के बराबर से केके नगर जाने वाली रोड पर स्थित है। शोरूम पर फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।
मनीष शिवहरे ने बताया कि ग्राहकों का भरोसा जीतना ही व्यवसाय की सफलता का मूलमंत्र है, और यही हमारा भी लक्ष्य है। हम ग्राहकों को सामान की डिलीवरी के बाद उन्हें सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करेंगे। आज उदघाटन समारोह में ही उपस्थित लोगों ने अपने पसंदीदा आइटम्स शोरूम से खरीदे, और उनके दामों ने दिल जीत लिया। 
इससे पूर्व पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ हवन कर शोरूम का विधिवत श्रीगणेश किया गया। उदघाटन समारोह में अंबाह निवासी श्री अनिल शिवहरे (पुत्र स्व. श्री चिरौंजीलाल शिवहरे एवं स्व. श्रीमती जयदेवी शिवहरे, अंबाह), उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीता शिवहरे के साथ ही उनकी पुत्रवधुएं श्रीमती दिव्या शिवहरे एवं श्रीमती प्रिया शिवहरे ने भी हवन-पूजन कराया। इस दौरान श्रीमती सविता गुप्ता, श्रीमती बबिता जायसवाल, श्रीमती शिल्पी रवि गुप्ता, श्रीमती आशा शिवहरे, राजीव शिवहरे, सतीशचंद्र शिवहरे, विजय शिवहरे (सिकंदरा), अभिषेक शिवहरे, राघव गुप्ता (फिरोजाबाद), दीपेश जायसवाल, देवांश जायसवाल, धर्मेंद्र शिवहरे (ग्वालियर), दिलीप गुप्ता सीए, आर्यन शिवहरे, अनुराग शिवहरे, राजेश शिवहरे समेत बड़ी संख्या परिवार, रिश्तेदार तथा शिवहरे समाजबंधु उपस्थित रहे। अंबाह से भी कई लोग शोरूम के उदघाटन समारोह में पधारे। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने