November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ग्वालियरः सहस्त्रबाहु अर्जुन को तंत्र विद्या सिखाने वाले गुरू दत्तात्रेय भगवान का मनाया प्राकट्योत्सव; जानिये क्यों बनाए थे 24 गुरु

ग्वालियर।
मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा को दत्तात्रेय जयंती मनाई जाती है। दत्तात्रेय कलचुरी समाज के आराध्य राजराजेश्वर भगवान कार्तवीर्य सहस्त्रबाहु अर्जुन के गुरू थे, और उन्हें तंत्र विद्या में दीक्षित किया था। इस लिहाज से कलचुरी समाज के लिए यह दिवस गुरु पूर्णिमा के समान होता है। ग्वालियर के कलचुरी समाज ने महाराज बाड़े में श्रीदत्त मंदिर में भगवान दत्तात्रेय का प्राकट्योत्सव मनाया।
समारोह में सहस्त्रबाहु अर्जुन के गुरू श्री दत्तात्रेय भगवान की आरती और पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर केक भी काटा गया। इस दौरान कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष सतीश जायसवाल,  राकेश शिवहरे (शारदा होटल), ओमप्रकाश राय (दाल मिल वाले), वासुदेव शिवहरे (शिवहरे इंटरप्राइजेज, बहोड़ापुर), खेमचंद्र शिवहरे, संजय शिवहरे, महेश जायसवाल (स्वास्थ्य विभाग), योगेश शिवहरे (डीजे कर्ता), हरिमोहन शिवहरे (एलआईसी), श्रीमती अरुणा गुप्ता  एवं श्रीमती रेणु शिवहरे समेत समाज के गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।
भगवान दत्तात्रेय को सनातन धर्म के त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु, महेश का संयुक्त रूप माना जाता है। नाथ संप्रदाय के प्रवर्तकों में शामिल दत्तात्रेय ने वेद और तंत्र मार्ग को सम्मिलित किया था। दत्तात्रेय ने मुनि सांकृति को अवधूत मार्ग, नागार्जुन को रसायन विद्या और परशुराम को श्रीविद्या-मंत्र प्रदान किया था। उन्होंने गोरखनाथ को योगासन और शिवजी के पुत्र कार्तिकेय को भी अनेक विद्यायें प्रदान की थीं। खास बात यह है कि दत्तात्रेय भगवान बहुत बड़े वैज्ञानिक थे और उन्होंने रसायन शास्त्र में काफी शोध किया था। उन्हें पारा यानी मर्करी के माध्यम से वायुयान उड़ाने की प्रक्रिया ज्ञात थी। 
गुरू दत्तात्रेय ने मानव को प्रकृति से जोड़ने के लिए चींटी, गाय, कुत्ता, अजगर, दीमक, कबूतर आदि समेत 24 गुरू बनाए। इसका मंतव्य यह कि दत्तात्रेय ने जिसके अंदर जो अच्छाई थी, उसे ग्रहण किया, और संदेश दिया कि हमें अच्छी बातों को ग्रहण करना चाहिए, तभी मानव कल्याण संभव है। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video