November 23, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

बांसवाड़ा के हरीशचंद्र कलाल बने राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

बांसवाड़ा।
राजस्थान में बासवाड़ा के जाने-माने उद्यमी और समाजसेवी श्री हरीशचंद्र कलाल को राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल ने श्री हरीशचंद्र कलाल को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सकारात्मक सक्रियता और सहभागिता को देखते हुए संगठन में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। श्री कलाल ने इसके लिए श्रीमती अर्चना जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए पूरी जिम्मेदारी से नए दायित्व के निर्वहन का भरोसा दिया है। वहीं राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के सभी पदाधिकारियों ने श्री कलाल की नियुक्ति का स्वागत किया है।
बांसवाड़ा में सामूहिक विवाह की गौरवशाली परंपरा के अग्रवाहक श्री हरीशचंद्र कलाल का नाम हाल के दिनों में सामाजिक पटल पर तेजी से उभरा है। पेट्रोल पंप एवं रीयल एस्टेट कारोबारी श्री कलाल यूं तो शिक्षा, खेल, व्यवसायिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय कई संगठनों से जुड़े हैं, लेकिन कलचुरी समाज में उनकी पहचान एक ऐसे समाजसेवी की है जो समाज के हितकार्यों और एकजुटता के लिए तन-मन-धन से तत्पर रहते हैं। यही वजह है कि कई सामाजिक संगठनों ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। 
श्री हरीशचंद्र कलाल 2015 से सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं जब उन्होंने अपने घाटोल उपखंड की सभी 101 आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेकर उसमें पढ़ने वाले लड़के-लड़कियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने का काम किया। तब से बांसवाड़ा में खेल, शिक्षा, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में निरंतर सेवाकार्य कर रहे हैं। बांसवाड़ा जिला प्रशासन इसके लिए कई मौकों पर उन्हें सम्मानित कर चुका है। हाल में वह उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपने पुत्र प्रिंस का विवाह 28 नवंबर 2022 को सामूहिक विवाह के माध्यम से कराया। इस अवसर पर उन्होंने 1500 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को ड्रेस पहनाकर और भोजन कराकर अपने बेटे के विवाह की खुशी का इजहार किया। साथ ही सामूहिक विवाह समारोह में 18 दुल्हनों को शादी की ड्रेस और दूल्हों को हैलमेट भेंट की। सामूहिक विवाह समारोह के दौरान ही उन्होंने 51 बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में पहली किस्त भी जमा कराई, ताकि उन्हें सही समय पर लाभ मिल सके। 

कई संगठनों से जुड़े हैं श्री कलाल
श्री हरीशचंद्र कलाल बांसवाड़ा में मेवाड़ा कलाल समिति के संरक्षक हैं। इसके अलावा वह जायसवाल सर्ववर्गीय युवा महासभा भारत के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कलाल कलवार कलार महासंघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। वह हैहयवंशी कलाल महासभा उदयपुर के संभागीय अध्यक्ष भी हैं। यही नहीं, श्री कलाल राजस्थान की सामाजिक धरोहरों ‘सर्ववर्गीय कलाल समाज भवन पुष्कर (अजमेर)’ और ‘श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल सभा भवन एवं शिक्षा सदन पाली’ के ट्रस्टी भी हैं। कलाल समाज की सामाजिक गतिविधियों से हटकर बात करें तो श्री हरीशचंद्र कलाल हरिद्वार स्थित भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संरक्षक सदस्य हैं। भारत स्काउट-गाइड राजस्थान के उपप्रधान और फुटबॉल संघ बांसवाड़ा के जिला अध्यक्ष भी हैं। व्यवसायिक क्षेत्र में वह जिला पेट्रोलपंप एसोसिएशन बांसवाड़ा के महासचिव और रियल स्टेट एसोसिएशन बांसवाड़ा के उपाध्यक्ष भी हैं। 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video