August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

गुरुग्राम की रश्मि चौकसे राय को ‘प्रभावशाली महिला-2021’ अवार्ड; जबलपुर से गुरुग्राम तक सामाजिक सेवा का सफर

दिल्ली।
गुरुग्राम (गुड़गांव) की सोशल वर्कर और ‘ॐ टीम’ की संस्थापक एवं निदेशक श्रीमती रश्मि चौकसे राय को प्रतिष्ठित संस्था ‘वोकल4लोकल, दिल्ली-एनसीआर’  ने ‘नेशन्स च्वाइस इन्फ्लूएंशियल वुमन-2021’ के सम्मान से नवाजा है। बीते 10 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित ‘कॉन्सटीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया’ में आयोजित एक भव्य समारोह में श्रीमती रश्मि चौकसे राय और नौ अन्य महिलाओं को समाज, राष्ट्र और मानव जाति के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
श्रीमती रश्मि चौकसे राय का एनजीओ ‘ॐ टीम’ महिलाओं और बच्चों के हितकार्यों में निरंतर सक्रिय है। अखिल भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर की प्रभारी मंत्री भी हैं। मूल रूप से जबलपुर की रहने वाली श्रीमती रश्मि चौकसे राय गुरुग्राम में रेडक्रॉस (भारत) और वेलफेयर सेंटर फोर पर्सन स्पीच एंड हीयरिंग इम्पैरमेंट जैसे संस्थाओं से जुड़ कर दिव्यांगजनों का जीवन संवारने का कार्य कर रही हैं। अब तक विभिन्न संस्थाओं की सहायता कई दिव्यांगजनो को उपकरण उपलब्ध करा चुकी हैं। 
रश्मि राय छात्रजीवन में ही आरएसएस की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा के छात्र संगठन (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) से जुड़ी और आज भी आरएसएस की राष्ट्रीय सेविका समिति के माध्यम से महिला मुद्दों पर कार्य कर रही हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद उनका कार्य क्षेत्र है। वह तालाब औऱ नदियों के संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं, और समय-समय पर पौधारोपण अभियान भी चलाती रही हैं। 
इतने पर भी श्रीमती चौकसे बहुत केयरिंग पत्नी और मां की भूमिका भी बखूबी निभा रही हैं। उनके पति सीए प्रबोध कुमार राय गुरुग्राम स्थित एनएसएफ इंटरनेशनल में डायरेक्टर फाइनेंस हैं। 14 वर्षीय बेटी गौरी आइस स्कैटिंग की हरियाणा चैंपियन है और ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना रखती है, जिसे साकार करने में श्रीमती चौकसे कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। वह हरियाणा में आइस स्कैटिंग ट्रेनिंग की सुविधाए विकसित करने को लेकर खेल अधिकारियों से लेकर हरियाणा सरकार तक अपनी बात मजबूती से रख चुकी हैं। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    समाचार, समाज

    भोपाल के जेके हॉस्पिटल परिसर में 10 दिसंबर को

    समाचार, समाज

    गाडरवारा का एकमात्र चौराहा अब कहलाएगा ‘सहस्रबाहु चौक’; बहुत