August 1, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

झांसीः भाजपा नेता अनूप शिवहरे पर हमला, भाजपा विघायक पर कराया था 20 एकड़ जमीन हड़पने का मुकदमा

झांसी। 
अधिवक्ता एवं भाजपा नेता अनूप शिवहरे (देहाती) पर आज दो अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खास बात यह है कि बबीना में 20 एकड़ जमीन के मामले में अनूप शिवहरे की अर्जी पर अदालत ने बीती 4 दिसंबर को ही स्थानीय भाजपा विधायक राजीव सिंह परीछा के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। अनूप पर हुए हमले को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है, मगर अनूप शिवहरे के ड्राइवर ने अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना लिया है। आरोप है कि दोनों हमलावर विधायक के गुर्गे हैं। 
झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र निवासी अनूप शिवहरे (देहाती) रविवार दोपहर अपने बच्चे को लेकर प्रेमनगर थाना क्षेत्र के तहत हंसारी आए हुए थे, जहां दो लोगों ने सरेआम उनके साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर लोग उनकी मदद को आते, इससे पहले ही हमलावर वहां से भाग निकले। हमले में अनूप शिवहरे घायस हो गए। अनूप शिवहरे का कहना है कि हमलावर सत्तारूढ़ विधायक राजीव सिंह परीछा के गुर्गे थे, इनमें से एक को उन्होंने पहचान लिया है। वह धमकी दे रहा था कि मुकदमा लिखाओगे तो पूरे परिवार को जला देंगे।
इससे पहले अनूप कुमार शिवहरे ने कोर्ट में विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराने की अर्जी दी थी। उन्होंने कोर्ट को बतााया था कि बबीना थाना क्षेत्र में उनकी बीस एकड़ जमीन है,  जिस पर स्थानीय भाजपा विधायक राजीव सिंह की नजर लगी है। अर्जी में अनूप ने आरोप भी लगाया कि 9 सितंबर को विधायक राजीव सिंह ने उन्हें कोतवाली क्षेत्र में ओमशांति नगर स्थित अपने आवास पर बुलाया। था, जहां उनकी लात-घूंसो से पिटाई की गई। साथ ही धमकी भी दी कि दस दिन के अंदर जमीन उनके नाम कर दी जाए, नहीं तो जान से मार देंगे। इसके बाद उसको जबरन कमरे में बंद कर दिया। जमीन नाम करने की स्वीकृति देने के बाद ही छोड़ गया। शिकायत पर थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अदालत की शरण ली। जहां अदालत ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए हैं।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के