झांसी।
महानगर का झांसी होटल चौराहा अब सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम प्रशासन ने मनोनीत सभासद श्री उमाशंकर राय के इस प्रस्ताव पर मोहल लगा दी है। जल्द ही इसका नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। झांसी के कलचुरी कलार समाज ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री उमाशंकर राय के आवास पर जाकर उनका आभार व्यक्त किया।


बता दें कि झांसी होटल चौराहा सदर मार्ग पर जेल के पास जेल चौराहे से आगे वाला चौराहा है। वरिष्ठ समाजसेवी श्री सालिगराम राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि झांसी के मेयर श्री रामतीर्थ सिंघल से इस प्रस्ताव पर लंबे समय बात चल रही थी। नगर निगम की बैठक में श्री उमाशंकर राय ने विधिवत प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर बीते रोज नगर निगम प्रशासन ने अपनी मोहर लगा दी। उन्होंने बताया कि अब झांसी होटल चौराहे पर समाज की ओर से भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके बाद उस चौराहे के सौंदर्यीकरण का कार्य नगर निगम की ओर से कराया जाएगा।


बता दें कि हंसारी निवासी श्री उमाशंकर राय को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से नगर निगम का सभासद मनोनीत किया गया था। निगम निगम द्वारा झांसी होटल चौराहे के नामकरण सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा किए जाने की जानकारी मिलते ही झांसी के कलचुरी कलार समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। क्षत्रिय कलचुरि कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री उमाशंकर राय के निवास पर जाकर उनका माल्यार्पण कर आभार जताया। सभी ने एक-दूसरे को मिष्ठान्न खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ समाजसेबी सालिगराम राय, रामकुमार शिवहरे, रामेश्वर राय,आनन्द राय,राजेश राय, सुदामा राय, नीलेश राय, संजीव राय, मुकेश राय, सुनील राय, प्रवीन राय, अतुल राय समेत कई समाजबंधु शामिल थे।


Leave feedback about this