August 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

संतों को स्वागत-सत्कार से अभिभूत कर दिया झांसी के कलचुरी समाज ने

झांसी। 
ग्वालियर में कलचुरी संत समागम में भाग लेने के बाद देशभर से आए प्रमुख कलचुरी संतों ने अगले दिन सोमवार को दतिया में तपोस्थली पीतांबरा पीठ और झांसी के ओरछा में राम राजा मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान झांसी के कलचुरी समाज ने स्वागत-सत्कार से संतों को अभिभूत कर दिया। संतों ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपने संतों के प्रति आत्मीय का यह भाव कलचुरी समाज के गौरवपूर्ण अतीत की गवाही है, चिंतनशील वर्तमान की झलक है और उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।

ग्वालियर कलचुरी महासंघ की टीम सोमवार सुबह सभी संतों के साथ एक लग्जरी बस से झांसी के ओरछा के लिए रवाना हुई। ओरछा में राम राजा मंदिर के दर्शन के उपरांत पुनः झांसी लौटने पर समाज ने संतों का जोरदार स्वागत किया। मंदिर में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वल के साथ हुआ। क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ परिवार झांसी के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र राय (कोषाध्यक्ष) ने परमपूज्य सदगुरु महामण्डलेश्वर 1008 स्वामी सन्तोषानन्द देवजी (हरिद्वार) और परमपूज्य स्वामी श्री पूर्णानंद जी महाराज (इंदौर) का माल्यार्पण किया और दुशाला एवं सम्मान-पत्र भेंट किया। संगठन के अध्यक्ष श्री अजीत राय ने धर्म शिरोमणि संत हरिहर दासजी (वृंदावन) एवं स्वामी पगलानंदजी महाराज (जबलपुर) को सम्मानित किया। मुख्य संयोजक श्री सालिगराम राय ने योगाचार्य स्वामी ओमप्रकाशजी (दिल्ली) व परमपूज्य अशोक आनंदजी पीठाधीश्वर (भैड़ाघाट जबलपुर) का सम्मान किया, जबकि संयोजक कृष्णा राय ने परमपूज्य विनोद शास्त्री (नगला चौबे, हाथरस का माल्यार्पण कर एवं दुशाला व सम्मानपत्र भेंटकर अलंकृत किया। 

इस मौके पर संतों ने सामूहिक रूप से झांसी के कलचुरी समाज का आभार व्यक्त किया और विश्व में फैल रही कोरोना महामारी की रोकथाम और जनकल्याण के लिए भगवान सहस्त्रबाहु से प्रार्थना की और समाजबंधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ परिवार झांसी ने कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सतीष शिवहरे, कोषाध्यक्ष राकेश शिवहरे, कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, रामस्वरूप जायसवाल, उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अरुणा गुप्ता, महामंत्री अर्चना जायसवाल एवं अन्य पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित ‘आधार कार्ड के जनक’ श्री सुनील जायसवाल (इंदौर) वं कलचुरी वार्ता के संपादक श्री राजेश राय (उज्जैन) को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन मुख्य संयोजक श्री सालिगराम राय ने किया, संयोजक श्री कृष्णा राय ने सभी का आभार व्यक्त किया। भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समारोह में क्षत्रिय कलचुरि महासंघ के संरक्षक रामेश्वर राय(ठेकेदार), शिवहरे समाज झांसी के अध्यक्ष श्री जुगलकिशोर शिवहरे, उमाशंकर राय सभासद, हरीश राय (बीटू) सभासद, ओमप्रकाश राय, राजेश राय, संजीब राय, मुकेश राय, हेमंत राय, दिनेश राय, संजू राय, पुष्पेन्द्र राय, रीतेश राय, अरुण राय, सुदामा राय आदि ने विशेष सहयोग रहा। 
कार्यक्रम के उपरांत सभी संतों ने आमजन की तपोस्थली कही जाने वाले पीतांबरा पीठ के दर्शन किए। इस दौरान ग्वालियर और झांसी के कलचुरी समाज के लोग भी उनके साथ थे। पीतांबरा पीठ के दर्शन के उपरांत सभी संत विभिन्न साधनों से अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, वुमन पॉवर

    उत्साहजनक तस्वीरः समाज के लिए आगे आ रहीं महिलाएं;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;