झांसी।
उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविंद्र जायसवाल बीते दिनों झांसी में थे। इस दौरान झांसी के कलचुरी कलार समाज ने उनका जोरदार स्वागत किया। एम्बिएंस होटल में हुए इस स्वागत कार्यक्रम में श्री रविंद्र जायसवाल ने मृत्युभोज जैसी कुप्रथा समेत समाज में प्रचलित रूढ़ियों के उन्मूलन की जरूरत पर जोर दिया, और स्वजातीय बंधुओं को अपने सहयोग के लिए प्रति आश्वस्त किया।
अपने संबोधन में श्री रविंद्र जायसवाल ने नगर के प्रमुख समाजसेवी श्री वीरेंद्र राय (चैयरमेन-वेलोसिटी कार्स एवं ब्लू बेल्स ग्रुप) से अपने नजदीकी रिश्तों का हवाला देते हुए कहा, ‘भविष्य में झांसी के सजातीय बंधुओं पर यदि कोई विपदा या समस्या आती है, तो वे श्री वीरेन्द्र राय को अपनी पीड़ा से जरूर अवगत कराएं। मैं भरोसा दिलाता हूं कि आप लोगों को प्रशासनिक स्तर पर समय सहायता प्राप्त होगी।‘ उनकी इस उदघोषणा का वहां उपस्थित सजातीय बंधुओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अविनीश चन्द्रा (निदेशक- भारतीय चारागाह अनुसन्धान केंद्र, झांसी) उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता श्री रामस्वरूप राय ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत में महेश राय (गल्ला व्यापारी), श्री रविन्द्र राय, वीरेंद्र राय एडवोकेट, जुगल शिवहरे (पूर्व उपमहापौर), महेश राय (पूर्व अध्यक्ष), डॉ. (श्रीमती) केश गुप्ता ने अतिथियों को माल्यार्पण बुके प्रदान किया। इस दौरान बी.डी. राय, विष्णु शिवहरे (पूर्व जिला महामंत्री) चंद्रभान राय, भरत राय, जीतू शिवहरे, नितेन्द्र राय, निहालचन्द शिवहरे, डी. एन. शिवहरे (सलैया), डॉ० डी. एस. गुप्ता, केदारनाथ राय, सुरेन्द्र कुमार राय, कमलेश राय, अजीत राय, अनिल राय, अभिजीत राय, अमन राय (सभासद), प्रमोद शिवहरे एड०, प्रवीण शिवहरे, पवन शिवहरे, मंगली शिवहरे, संदीप राय, विनोद राय, मनीष राय, सक्षम राय, राजेश राय, पंकज शिवहरे, ब्रजेन्द्र राय, सतीश राय, आकाश राय, विशाल राय आदि ने श्री रविंद्र जायसवाल का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर राय एडवोकेट ने किया, वीरेन्द्र राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
समाचार
झांसीः समाज से मृत्युभोज की प्रथा के उन्मूलन की अपील कर गए रविंद्र जायसवाल
- by admin
- June 12, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 years ago
Leave feedback about this