August 1, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर

कलचुरी महिलाओं ने समझा प्यासे परिंदों का दर्द; नरसिंहपुर में सैकड़ों परिंडे बांटे; हर हाल में मतदान का संकल्प

नए कमरों में अब चीज़ें पुरानी कौन रखता है,
परिंदों के लिए शहरों में पानी कौन रखता है।
-मुनव्वर राना 

नरसिंहपुर।
गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने लगी है, तेज धूप और गर्म हवाएं मानो जिस्म से पानी सोखे ले रही हैं। ऐसे में नरसिंहपुर की कलचुरी महिलाओ ने लोगों को पानी रखने के लिए मिट्टी के परिंडे (सकोरे) बांटें हैं ताकि सुबह-शाम हमारे घर-आंगन और छतों को अपनी चहचाहट से आबाद करने वाले परिंदे इनसे अपनी प्यास बुझा सकें।
मौका था कलचुरी समाज महिला मंडल, नरसिंहपुर की विशेष बैठक का, जो जिलाध्यक्ष श्रीमती माया चौकसे (करेली) के विशेष आह्वान पर आहूत की गई थी। बैठक का शुभारंभ जिला संयोजक श्रीमती मनीषा किशोर राय (तेंदुखेड़ा) एवं श्रीमती स्वाति जायसवाल (नरसिंहपुर) ने भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। बैठक में कई सामाजिक मुद्दों के साथ मतदान पर अहम चर्चा की गई। चुनाव पर चर्चा करते हुए सभी स्वजातीय महिलाओं ने वोटिंग के दिन अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने का संकल्प लिया। इस दौरान समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को कॉपी,पेन व पाठ्य-सामग्री भी भेंट की गई।

बैठक के बाद महिलाओं ने बाहर निकलकर मार्केट में लोगों को मिट्टी के परिंडे बांटे। सभी से शपथ ली गई कि वे प्रतिदिन इन परिडों को पानी भरकर किसी पेड़ की टहनी से लटकाएंगे अथवा छांव वाली किसी खुली जगह पर लटकाकर रखेंगे, या फिर ऐसी जगह रखेंगे जहा प्यासे पक्षी आसानी से इनसे पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सकें। श्रीमती मनीषा किशोर राय ने कहा कि हमारी यह छोटी सी कोशिश सैकड़ों बेजुबान पंछियों को जान बचा सकती है। साथ ही महिलाओं ने लोगों आगामी चुनाव में हर हाल में मतदान करने का संकल्प दिलाया। इससे पहले बैठक में समाजसेवी स्व. श्री सुभाष राय, स्व. श्री अशोक राय, स्व. श्रीमती अनीता मधुसूदन जायसवाल (गाडरवारा), स्व. श्रीमती ममता राय (गोटेगांव), स्व. श्रीमती तारा बाई चौकसे (करेली) को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में नरसिहपुर से संध्या चौकसे, सरोज राय, अर्चना चौकसे, इंदु चौकसे, रीतू राय, बरखा चौधरी, अर्चना राय, दुर्गा राय, अर्चना, अंजू,  करेली से माया चौकसे, बरखा चौकसे, संध्या महाजन, इंदु चौधरी, शिखा, कंचन महाजन, शारदा महाजन, योगिता तरुण चौधरी, आरती राय, निधि, अनीता, संजू, शिल्पी चौकसे, प्रिया आशी चौकसे, आमगाव से शील रानी महाजन, संगीता, अंजलि, लाली, वर्षा, रश्मि महाजन और गोटेगांव से रितु चौकसे, मंजू, रजनी, चौकसे, मनीषा राय समेत काफी संख्या में स्वजातीय महिलाएं शामिल हुईं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के