August 7, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

गोंदिया में कलार जनगणना के स्टीकर का विमोचन; जारी की 92 उपनामों की सूची; शहर के बाद आएगा जिले के गांव-कस्बों में होगी जनगणना

गोंदिया।
महाराष्ट्र के गोंदिया में कलचुरी कलार समाज ने ‘मी कलार’ का स्टीकर जारी किया है। साथ ही उन तमाम उपनामों की सूची भी तैयार कर ली है जिनका उपयोग शहर में रहने वाले स्वजातीय परिवार करते आ रहे हैं। जल्द ही 44 स्वजातीय सहयोगी शहर के 22 सेक्टर में जनगणना का कार्य शुरू कर देंगे। उम्मीद है कि डेढ़-दो महीने में यह काम पूरा हो जाएगा।
आपको बता दें कि कलचुरी कलार समाज गोंदिया ने शहर में स्वजातीय जनगणना करने जा रहा है। इस अभियान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता समरीत कुमार पशीने ने शिवहरेवाणी को बताया कि आगामी एक-डेढ़ महीने में गोंदिया शहर में स्वजातीय जनगणना का कार्यक्रम पूरा हो जाएगा जिसके बाद जिलेभर के गांव-कसबों में यह अभियान शुरू किया जाएगा। फिलहाल स्वजातीय जनगणना के लिए गोंदिया शहर को 22 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में दो जनगणना सहयोगी काम करेंगे। इस तरह कुल 44 जनगणना सहयोगियों को इस अभियान में लगाया जाएगा। इन जनगणना सहयोगियों से प्राप्त डेटा की कंप्यूटर में एंट्री की जाएगी जिसके लिए एक अलग टीम नियुक्त की जाएगी। कुल मिलाकर कर गोंदिया शहर में कलार समाज की जनगणना के लिए लगभग सौ स्वजातीय बंधुओं को लगाया जाएगा। बीते दिनों समाज की बैठक में ‘मी कलार’ स्टीकर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जनगणना सहयोगी जिस भी स्वजातीय बंधु के परिवार में संपर्क करेंगे, उनके घर की मेन एंट्री पर यह स्टीकर चस्पा कर दिया जाएगा जो इस बात की तस्दीक होगी कि उक्त परिवार की जनगणना हो चुकी है। जनगणना मे पुनरावृत्ति से बचने के लिए यह उपाय किया गया है।
साथ ही उन उपनामों की सूची भी तैयार कर ली है जिनका उपयोग गोंदिया शहर में रहने वाले स्वजातीय कलार परिवार करते आ रहे हैं। समाज के वरिष्ठ जनों ने खासे खोजबीन और रायशुमारी के बाद उपनामों की सूची तैयार की है। खास बात यह है कि 90 से अधिक ऐसे उपनाम पाए गए हैं जिनका उपयोग गोंदिया में रहने वाले कलार समाज के परिवार करते आ रहे हैं। ये उपनाम निम्न प्रकार हैः-
(1) नशीने, (2) पशीने, (3) शिवहरे (4) जायसवाल (5) उके, (6) डोहरे, (7) मानकर, (8) कावड़े, (9) डहाके, (10) लिचड़े, (11) धुवारे, (12) हरडे, (13) मेश्राम, (14) तेलासी, (15) सोनकनवरे, (16) शेंडे, (17) जमईवार, (18) पीपलेवार, (19) रामटेक्कर, (20) दहिकर, (21) जरोदे, (22) पालेवार, (23) सोनवाने, (24) मेहर, (25) गगभोज, (26) राउत, (27) बिजेवार, (28) बारेवार, (29) ठलाल, (30) चंदनकर, (31) बसोड़, (32) हलमारे, (33) लांजेवार, (34) धपाड़े, (35) शहारे, (36) पटले, (37) मोरघड़े, (38) मुरकुटे,(39) खोबरागड़े, (40) गुप्ता, (41) सिरसाटे, (42) बोरिकर, (43) भोयर, (44) चौरागड़े, (45) सुरसाऊत, (46) कोसरकर, (47) इटानकर, (48) पडोले, (49) वराडे, (50) पालंदुरकर, (51) तिडके, (52) रहमतकर, (53) हटवार (54) भस्मे, (55) सोनेकर, (56) बिसेन, (57) दियेवार, (58) देशमुख, (59) पहिरे, (60) चौकसे, (61) बारेवार, (62) बरसागडे, (63) मारकवार, (64) मिरुग्वार, (65) एरोला, (66) तिराले, (67) बंटीकवार, (68) वाडई, (69) बाघमारे, (70) राजाभोज, (71) वर्मा, (72) दरवड़े, (73) फरकुंडे, (74) बावनथडे, (75) आसटकर, (76) आदमने, (77) शाहू, (78) धुआधपार, (79) मेहता, (80) बविसताले, (81) भंडारकर, (82) खानोरकर, (83) पेशने, (84) दखने, (85) हट्टेवार, (86) हिरवाने, (87) बोरकर, (88) रेवतकर, (89) भदाड़े, (90) कतलेवार, (91) धाबेकर, (92) सेवईवार।


स्टीकर विमोचन कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों ने ‘समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए’ और ‘समाज के सभी वर्गों के बीच कैसे एकता कायम की जाए’ जैसे विषयों पर अपने-अपने विचार रखते हुए सभी ने समाज की जनगणना को इस दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। बैठक को वरिष्ठ समाजसेवी श्री वीरेंद्र जायसवाल, महाराष्ट्र कलाल -कलार समाज की जिला अध्यक्ष कु. रूपाली यादोराव ऊके, श्री तीर्थराज ऊके, श्री रविंद्र (गुड्डू) ऊके, श्री समरीत कुमार नशीने, श्री दीपक यादोराव ऊके ने संबोधित किया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video