सीहोर।
धर्म, संस्कृति और इतिहास से जुड़ी गौरवपूर्ण विरासतों की भूमि सीहोर में 9 जून को भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के वंशज एकत्र हो रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कलचुरी समाज के प्रतिनिधि संगठन ‘राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ’ की यहां ‘क्रिसेंट रिसोर्ट’ में होने वाली एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में समाजहित के मुद्दों पर अहम निर्णय लेने के साथ ही उन्हें मूर्तरूप देने के लिए ठोस रणनीति भी तैयार की जाएगी।
महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका एवं कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती अर्चना जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि 9 जून को सीहोर में होने जा रही कार्यकारिणी बैठक कई मायनो में ऐतिहासिक साबित होगी। बैठक में महासंघ ‘संकल्प’ के तौर पर कुछ अहम निर्णय होने जा रहे है, साथ ही इन सामाजिक संकल्पों को धरातल पर उतारने के लिए ठोस रणनीति भी तय की जाएगी जिसमें जनपद और नगरीय इकाइयों की विशेष भूमिका होगी।
प्रस्तावित संकल्पों की जानकारी देते हुए श्रीमती जायसवाल ने बताया कि कलचुरी महातीर्थ महेश्वर में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान की भव्य मूर्ति की स्थापना के प्रोजेक्ट को गति देना, और उनके प्रचार-प्रसार को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत किया जाना है। साथ ही हर जनपद मुख्यालय में कलचुरी समाज के बच्चों के लिए ह़ॉस्टल बनाने और सामाजिक भवन के निर्माण के प्रस्ताव भी पारित किए जाने है। सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव स्वजातीय युवाओं को रोजगार दिलाने का होगा, जिसके लिए स्वजातीय उद्योगपतियों को राजी किया जाएगा कि वे अपने यहां नौकरियों में स्वजातीय युवाओं को प्राथमिकता दें। इसके अलावा भी समाजहित के कई अन्य मुद्दों पर चर्चा के बाद अहम निर्णय लिए जाने हैं।
महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश राय के सह-संयोजन में होने वाले इस अधिवेशन में मध्य प्रदेश के अलावा यूपी, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, असम, उत्तराखंड, हरियाणा, तमिलनाडु, तेलंगना समेत एक दर्जन से अधिक राज्यों से सामाजिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। महासंघ के मध्य प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर राय ने बताया कि सभी अतिथियों के ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं।
समाचार
सीहोर से देशभर में गूंजेंगे कलचुरी संकल्प; 9 जून को क्रिसेंट रिसोर्ट में कलचुरी एकता महासंघ का अधिवेशन
- by admin
- June 4, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago
Related Post
वुमन पॉवर, समाचार
माधुरी शिवहरे जायसवाल बनीं ‘मिसेज इंडिया एशिया-ब्यूटीफुट स्माइल’; शादी
September 21, 2025










Leave feedback about this