April 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शख्सियत समाचार

कर्नाटक के कलवार विधायक-3; भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए गोपालकृष्ण बेलूर तीसरी बार बने विधायक; मोदी पर टिप्पणी कर घिरे थे विवादों में

शिमोगा।
कर्नाटक में शिमोगा जिले के सागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के गोपालकृष्ण बेलूर विधायक चुने गए हैं। वह कर्नाटक के कलवार समाज के नामधारी इडिगा वर्ग से आते हैं। उन्होंने राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी एच. हलप्पा हरथालु को 16 हजार से अधिक वोटों से हराया है। 
आपको बता दें कि कर्नाटक के हालिया विधानसभा चुनाव में कलवार समाज के छह विधायक निर्वाचित हुए हैं जिनका परिचय शिवहरेवाणी पर क्रमवार प्रकाशित किया जा रहा है। अब तक दो नवनिर्वाचित स्वजातीय विधायकों भीमन्ना नाइक और मधु बंगारप्पा का परिचय प्रकाशित किया जा चुका है। तीसरी  कड़ी में आपका परिचय करा रहे हैं गोपालकृष्ण बेलूर से जो सागर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं।
गोपालकृष्ण बेलूर ने अपना राजनीतिक जीवन भाजपा के साथ शुरू किया था। वह दो बार 2004 और 2008 में भाजपा के टिकट से विधायक निर्वाचित हुए थे। 2018 के चुनाव में भाजपा ने गोपालकृष्ण को टिकट देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। गोपालकृष्ण अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने मोदी को लेकर ऐसी बयानबाजी कर दी थी, जिससे कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी हो गई थी। हालांकि बाद में इस मामले को संभाल लिया गया। 
गोपालकृष्ण की पहचान एक मजबूत इडिगा लीडर के रूप में है। चुनाव से पहले इडिगा डेवलपमेंट कारपोरेशन के गठन समेत कई मांगों को लेकर कलवार समाज ने पदयात्रा निकाली थी, जिसके बाद राज्य की भाजपा सरकार ने इडिगा डेवलपमेंट कारपोरेशन का गठन करने की घोषणा कर दी थी। लेकिन गोपालकृष्ण ने यह कहते हुए सरकार को आड़े हाथ लिया था कि उसकी घोषणा खोखली है क्योंकि कारपोरेशन के लिए किसी फंड का ऐलान नहीं किया है। गोपालकृष्ण अपने क्षेत्र के लोकप्रिय नेता हैं और सियासत में उन्हें अपनी पत्नी अनीता राधा का पूरा सहयोग प्राप्त होता है।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    भीषण गर्मी में बेजुबान परिंदों की प्यास का इंतजाम;

    समाज

    फिरोजाबाद क्लब में भागवत ज्ञान की अमृत-वर्षा; शिवहरे परिवार

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    गोटेगांव के पंकज चौकसे को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी;

    समाचार

    प्रेरकः बांदा के पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे ने धूमधाम

    समाचार

    झांसी में 9वां मेधावी छात्र-छात्रा समारोह जुलाई माह में;

    समाचार, समाज

    भीषण गर्मी में बेजुबान परिंदों की प्यास का इंतजाम;

    समाज

    फिरोजाबाद क्लब में भागवत ज्ञान की अमृत-वर्षा; शिवहरे परिवार

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    गोटेगांव के पंकज चौकसे को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी;