शिवमोगा।
कर्नाटक में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कलवार समाज के विभिन्न वर्गों से छह विधायक निर्वाचित हुए हैं, जिनके बारे में हम जानकारी दे रहे हैं। पिछड़ी कड़ी में हमने भीमन्ना नाइक के बारे में बताया, दूसरी कड़ी में बताने जा रहे हैं एक्टर और कांग्रेस नेता मधु बंगारप्पा के बारे में जिन्होंने सोराबा सीट से अपने ही बड़े भाई पूर्व विधायक कुमार बंगरप्पा (भाजपा) को 44,262 मतों से मात दी है।
मधु बंगारप्पा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के छोटे पुत्र हैं। मधु ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर की थी, और ‘बलियप्पा बंगारप्पा’ जैसे सुपरहिट फिल्म बनाई। कई फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद तीन फिल्मों में अभिनेता के तौर पर काम भी किया। 2013 में वह राजनीति में आए और जनता दल (यू) के टिकट पर सोराबा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। लेकिन 2018 में उनके भाई कुमार बंगारप्पा ने इस सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और मधु बंगारप्पा को हरा दिया। मधु बंगारप्पा ने 2021 में जदयू छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नजदीकी मधु बंगारप्पा को पार्टी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया। बंगारप्पा कर्नाटक के कलवार जाति के वर्ग नामधारी इडिगा समाज से हैं लेकिन अपने क्षेत्र में स्वजातीय मतदाताओं के अलावा सभी धर्मों और जातियों का समर्थन इस परिवार को मिलता रहा है। यही वजह है कि सोरबा विधानसभा क्षेत्र इस परिवार का मजबूत गढ़ माना जाता है। 1967 से लेकर अब तक हुए 13 विधानसभा चुनावों में 12 बार यह सीट इसी परिवार के पार रही है। केवल 2008 में भाजपा एच. हलप्पा ने यह सीट इस परिवार से छीनी थी। मधु बंगारप्पा की पत्नी श्रीमती अनीता मधु बंगारप्पा यूं तो गृहणी हैं लेकिन इस बार पति के लिए चुनाव प्रचार में वह बहुत सक्रिय रहीं।
इनके अलावा मधु बंगारप्पा को अपनी बहन गीता शिवराज कुमार का भी साथ मिला जिन्होंने मधु बंगारप्पा के साथ ही कांग्रेस ज्वाइन की थी और उनके लिए जमकर चुनाव प्रचार भी किया। बता दें कि गीता शिवकुमार कन्न्ड फिल्मों के सुपरस्टार रहे पुनीत राजकुमार परिवार की बहू हैं। राजकुमार के अभिनेता पुत्र शिवकुमार की पत्नी हैं।
शख्सियत
समाचार
कर्नाटक के कलवार विधायक-2; शिमोगा से बड़े भाई को हराकर विधायक बने मधु बंगारप्पा; कई हिट फिल्में बनाने के बाद आए सियासत में
- by admin
- May 19, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago
Leave feedback about this