April 13, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शख्सियत समाचार

कर्नाटक के कलवार विधायक-4; भाजपा नेता वी. सुनील कुमार चौथी बने विधायक; इस बिल्लावा लीडर में सीएम बनने की संभावनाएं देखते हैं लोग

बेंगलुरु। 
कर्नाटक के उडुपी जिले की करकाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वी. सुनील कुमार चौथी बार विधायक चुने गए हैं। वह कर्नाटक के कलवार समाज के बिल्लावा वर्ग से आते हैं। कांग्रेस की जबरदस्त लहर में भी उन्होंने 77 हजार वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की जो क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
आपको बता दें कि कर्नाटक के हालिया विधानसभा चुनाव में कलवार समाज के छह विधायक निर्वाचित हुए हैं जिनका परिचय शिवहरेवाणी पर क्रमवार प्रकाशित किया जा रहा है। अब तक तीन नवनिर्वाचित स्वजातीय विधायकों भीमन्ना नाइक, मधु बंगारप्पा और गोपालकृष्ण बेलूर का परिचय प्रकाशित किया जा चुका है। चौथी कड़ी में आपका परिचय करा रहे हैं वी. सुनील कुमार से, जो करकाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं। 
47 वर्षीय युवा भाजपा नेता वी. सुनील कुमार वर्ष 2004 में पहली बार करकाला क्षेत्र से बी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे औऱ विधायक निर्वाचित हुए थे। उस वक्त उनकी आयु महज 28 साल की थी। हालांकि 2008 में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2012 में सुनील कुमार ने उडुपी-चिकमंगलूर लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गए थे। इसके बाद वर्ष 2013 में सुनील कुमार फिर करकाला से विधानसभा चुनाव लड़े और विधायक चुने गए। इसके बाद 2018 में भी यहीं से विधायक निर्वाचित हुए।
वी. सुनील कुमार की पहचान एक कर्मठ और ऊर्जावान भाजपा नेता की है जिन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में तमाम विकास कार्य कराए और एक लोकप्रिय नेता के रूप में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की। उनके प्रयासों से ही करकाला में पॉलिटेक्निक कालेज की स्थापना हो सकी, मोरारजी बोर्डिंग स्कूल बनवाया, कोटि चेन्नियाह थीम पार्क का निर्माण कराया, और सबसे बड़ी बात उनके प्रयासों से करकाला में स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण हो सका। उनकी युवा ऊर्जा और नेतृत्व कौशल ने पार्टी नेतृत्व हमेशा प्रभावित किया है। यही वजह है कि 2020 में उन्हें केरल का भाजपा प्रभारी नियुक्त किया था। 2021 में बासवराज बोम्मई सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। उन्हें ऊर्जा मंत्रालय के साथ कन्नड एवं सांस्कृति विभाग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था। वी. सुनील कुमार वैसे तो कलवार (बिल्लावा) जाति से आते हं  लेकिन सर्वसमाज में उनकी मजबूत पकड़ है। कर्नाटक भाजपा के अंदर उन्हें भावी मुख्यमंत्री के तौर पर भी देखा जाता है। वी. सुनील कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती प्रियंका भी पति के सामाजिक कार्यों में भागीदारी करती हैं। उनके दो बेटियां प्रेरणा और पंचमी, तथा एक बेटा दत्तात्रेय है। तीनों बच्चे फिलहाल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    बाड़ी में शिवहरे समाज के सामुदायिक भवन के लिए

    समाचार, समाज

    शिवपुरी के ‘ऑक्सीजनमैन’ को नजरअंदाज नहीं कर सकता कांग्रेस

    समाचार

    प्रेरकः बांदा के पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे ने धूमधाम

    समाचार

    इस बार कलचुरी समाज के पांच सांसद; नाइक छठी

    समाज

    फिरोजाबाद क्लब में भागवत ज्ञान की अमृत-वर्षा; शिवहरे परिवार

    समाचार

    दुर्गा पंडाल में बंगाली स्टाइल साड़ी में महिलाओं ने

    समाचार, समाज

    बाड़ी में शिवहरे समाज के सामुदायिक भवन के लिए

    समाचार, समाज

    शिवपुरी के ‘ऑक्सीजनमैन’ को नजरअंदाज नहीं कर सकता कांग्रेस

    समाचार

    प्रेरकः बांदा के पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे ने धूमधाम

    समाचार

    इस बार कलचुरी समाज के पांच सांसद; नाइक छठी