August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

दाऊजी मंदिर में मनाई गई कान्हा की छठी, कढ़ी चावल के प्रसाद ने भक्तों को किया निहाल

आगरा। 
कान्हा को गोद में पाकर यशोदा मां इस कदर भाव-विह्वल हो गईं, कि लाला की छठी करना ही भूल गईं। बाद में सबसे बुजुर्ग गोपी चंद्रावली के याद दिलाने पर कन्हैया की छठी उनके जन्म के 364 दिन बाद और पहले जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले हो सकी। लेकिन, भगवान की तिथियां तो भक्तों की उंगलियों पर रहती हैं जिसमें भूल-चूक की गुंजाइश ही नहीं है। शनिवार को आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर में कान्हा की छठी परंपरागत तरीके से मनाई गई। समाज की एक अन्य धरोहर श्री राधाकृष्ण मंदिर, लोहामंडी में रविवार 5 सितंबर 2021 को सायं 6.30 बजे से मनाई जाएगी।

भगवान को कढञी-चावल का भोग लगाते मंदिर समिति के उपाध्यक्ष श्री नवनीत गुप्ता एवं मंदिर के सेवक श्री राजकुमार शर्मा।

दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे और उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में कान्हा की छठी पूजकर उन्हें कढ़ी-चावल का भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में महिलाओं के मंगलगान गूंजते रहे। इस दौरान एक अबोध बालक सभी के आकर्षण का केंद्र रहा जिसे बाल कृष्णा के रूप में सजाकर लाया गया था। देर रात छठाीू पूजने के बाद सभी को कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया।
इस दौरान दाऊजी मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राज शिवहरे, महासचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता (नाई की मंडी) एवं अजयकांत शिवहरे, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद गुप्ता, हरीश शिवहरे ‘गुड़ियल’,  अजय शिवहरे ‘अग्गू’,  सुगम शिवहरे, राजीव शिवहरे (ताजगंज), विजय शिवहरे (सिकंदरा), आशीष शिवहरे ‘आशू’ के अतिरिक्त संदीप गुप्ता (शिवहरे गली, नाई की मंडी), सौरभ शिवहरे (दाऊजी मंदिर मार्केट) समेत कुछ अन्य समाजबंधुओं ने भागीदारी के साथ ही आयोजन में सहयोग किया। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    भक्ति करो तो ध्रुव और प्रह्लाद जैसी; दाऊजी मंदिर

    समाचार, समाज

    आगराः दाऊजी मंदिर में 20 जुलाई से श्रीमद्भागवत कथा;

    समाचार, समाज

    The best new year wish…दाऊजी मंदिर में सुंदरकांड ताकि

    धरोहर, समाचार

    दाऊजी पूनो पर आगरा के दाऊजी मंदिर में उमड़ा

    समाचार, समाज

    राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से हुई कान्हा की छठी;

    समाचार

    दाऊजी मंदिर में गूंजी कान्हा की छठ की बधाइयां;