आगरा।
लोहामंडी में आलमगंज स्थित शिवहरे समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर में बीते रोज भगवान श्रीकृष्ण का छठ महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं के मंगलगान के बीच भगवान राधाकृष्ण के नयाभिराम श्रृंगार ने सभी का मन मोह लिया। आयोजकों ने मंदिर में आए बच्चों को प्रेम स्वरूप भेंट दी और बुजुर्गों का सम्मान किया। भक्तों ने कढ़ी-चावल के स्वादिष्ट प्रसाद का आनंद लिया।
बता दें कि गत वर्षों की भांति इस बार भी मंदिर में छठ महोत्सव का आयोजन प्रेम नारायण गुप्ता (कपिल डेयरी) परिवार की ओर से किया गया था। इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों की आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया था। कार्यक्रम में भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही जिनका सम्मान क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान और युवा भाजपा नेता हर्ष गुप्ता ने किया। मनीष गुप्ता की ओर से वयोवृद्ध स्वजनों श्री जगदीश गुप्ता, श्री राजेंद्र गुप्ता (मास्टर साहब) एवं श्री रामगोपाल गुप्ता को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। राधाकृष्ण मंदिर महिला समिति की सदस्यों ने लड्डूगोपाल के एक से बढ़कर एक मंगलगीत गाए। आरती के बाद कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में कपिल डेयरी परिवार के प्रेमनारायण गुप्ता, कपिल गुप्ता एवं हर्ष गुप्ता के अलावा मनीष गुप्ता, तरुण गुप्ता, अमित गुप्ता, राधाकृष्ण मंदिर समिति के महासचिव मुकुंद शिवहरे, कपिल डेयरी परिवार की महिलाएं सरिता गुप्ता, संजना गुप्ता, दिव्या गुप्ता, पूनम गुप्ता, आरोही गुप्ता के अलावा राधाकृष्ण मंदिर महिला समिति की अध्यक्ष पूनम गुप्ता, उर्मिला, रजनी, नीमा, रितु, साधना, कमलेश, शारदा, हेमलता, ऊषा, ललिता, मीरा, रचना आदि उपस्थित रहे।
समाचार
समाज
राधाकृष्ण मंदिर में धूमधाम से हुई कान्हा की छठी; कपिल डेयरी परिवार ने बुजुर्गों का किया सम्मान; कढ़ी-चावल का प्रसाद वितरित
- by admin
- August 26, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago
Leave feedback about this