केकड़ी (अजमेर)।
राजस्थान में अजमेर जिले के केकड़ी नगर में बीते रोज सर्ववर्गीय कलाल समाज छात्रावास एवं धर्मशाला का भूमिपूजन और शिलान्यास धूमधाम से किया गया। नगर के दौराई का रास्ता पर यह छात्रावास और धर्मशाला केकड़ी में पढ़ने वाले दूरदराज के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
बता दें कि अजमेर से 80 किलोमीटर दूर केकड़ी नगर में कई स्कूल-कॉलेज हैं, जहां आसपास और दूरदराज से काफी संख्या में स्वजातीय बच्चे पढ़ने आते हैं। लेकिन, निम्न आयवर्ग वाले परिवारों के बच्चों के लिए कोई रियायती सुविधा समाज की ओर यहां नहीं है। ऐसे में यहां एक छात्रावास की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी। केकड़ी में समाज के सजग सेवक एवं प्रेरणादायी शख्सियत श्री जगदीश स्वरूप मेवाड़ा की पहल और प्रेरणा से यह सपना अब साकार होने की ओर बढ़ चला है। छात्रा ईशा मेवाड़ा ने मंच से स्वजातीय भामाशाहों और दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह महज एक छात्रावास और धर्मशाला की ही नींव नहीं रखी जा रही है, बल्कि केकड़ी में कलाल समाज की नई चेतना का शिलान्यास हुआ है। पुष्कर स्थित राजस्थान स्वर्गीय कलाल समाज पुष्कर मंदिर एवं धर्मशाला के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण मेवाड़ा की पुत्री सुश्री ईशा मेवाड़ा ने समाज और व्यक्ति की अन्योन्याश्रिता पर सुंदर और सारगर्भित वक्तव्य मंच से दिया जिस पर संपूर्ण पांडाल तालियों से गूंज उठा। इसके लिए मंच पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस दौरान उपस्थित समाजबंधुओं छात्रावास और धर्मशाला के निर्माण में आर्थिक सहयोग की घोषणा की तो कुछ ने कमरों का निर्माणअपनी ओर से करवाने का ऐलान किया।
इससे पूर्व दोपहर को मसूदा परिवार कोटा के रविंद्र प्रताप जायसवाल के कर कमलों द्वारा छात्रावास का पूर्ण विधि-विधान से शिलान्यास किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आसींद (भीलवाड़ा) के पूर्व विधायक हंगामी लाल मेवाड़ा, अध्यक्षता कर रहे दानवीर समाजसेवी जगदीश स्वरूप (केकड़ी), विशिष्ट अतिथियों श्री गोकुल मेवाड़ा (मानपुर), ओमप्रकाश मेवाड़ा (सरवाड़), देवीलाल मेवाड़-अध्यक्ष सर्व कलाल समाज पुणे, उद्योगपति रामेश्वर मेवाड़ा (पुणे), संस्था के पूर्व अध्यक्ष कैलाश स्वरूप मेवाड़ा, मौजूदा अध्यक्ष रामरतन कलवार, सचिव शिशुपाल सुवालका, कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश मेवाड़ा समेत कई अन्य प्रतिष्ठित समाजबंधुओं ने हवन-पूजन कराया। मंच संचालन राजकुमार सुवालका ने किया।
कार्यक्रम में सर्वश्री नेमीचंद मेवाड़ा-अध्यक्ष सर्व कलाल समाज (बिजयनगर), बंसी लाल सुवालका-अध्यक्ष कलाल समाज (देवली), रामेश्वर सुवालका, यशवंत मेवाड़ा समाज के राव कन्यालाल, कैलाश चंद मेवाड़ा, मदन लाल मेवाड़ा गंगाराम मेवाड़ा रामराय मेवाड़ा, रामेश्वर मेवाड़ा ,ललित मेवाड़ा, गोपी मेवाड़ा, भंवर लाल मेवाड़ा, राधा कृष्ण मेवाड़ा, रामकुमार मेवाड़ा, ओम प्रकाश मेवाड़ा, राजेश मेवाड़ा, आनंद स्वरूप मेवाड़ा, सरवन मेवाड़ा, राजेंद्र टाँक, शिवराज मेवाड़ा, सीताराम माहुर, हेमंत मेवाड़ा, ओमप्रकाश मेवाड़ा, कैलाश मेवाड़ा रमेश चंद्र टाँक, महिला मंडल मुख्य संरक्षक- मनीषा मेवाड़ा, रेखा मेवाड़ा, अध्यक्षा कविता मेवाड़ा, कोषाध्यक्ष कांता मेवाड़ा, सचिव प्रेरणा मेवाड़ा समेत महिला मंडल की समस्त पदाधिकारी, युवा मंडल मुख्य संरक्षक- दिनेशस्वरूप मेवाड़ा, अध्यक्ष मयंक मेवाड़ा, सचिव मनीष सुवालका, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मेवाड़ा, कमलेश मेवाड़ा, चंद्र प्रकाश बोनी, दुर्गेश मेवाड़ा, हितेश मेवाड़ा, गौरव सांईवाल, सुरेश मेवाड़ा, त्रिलोक मेवाड़ास अभिषेक मेवाड़ास तेजराज मेवाड़ा, राजू मेवाड़ा, राहुल मेवाड़ा, नीलेश मेवाड़ा, गणेश मेवाड़ा, सुरेश मेवाड़ा, अजय मेवाड़ा, बृजेश टाँक, मनीष मेवाड़ा. हेमराज मेवाड़ा, बुद्धि प्रकाश मेवाड़ा, हर्ष मेवाड़ा, रामप्रकाश मेवाड़ा, वीरेंद्र मेवाड़ा, सनी मेवाड़ा, नरेंद्र मेवाड़ा, हनुमान मेवाड़ा, अनिल टाँक सहित समाज के कई भामाशाह व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Leave feedback about this