August 3, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

इलाहाबाद के मनीष जायसवाल ने रचा इतिहास, बिना रुके 19 घंटे में 91 किमी की रनिंग

मुंबई।
मुंबई के एथलीट मनीष जायसवाल ने बीते शनिवार को आयोजित एवरेस्ट रनिंग चैलेंज (ईआरसी) में  91 किमी की दूरी को बिना रुके, बिना थके 18 घंटे और 58 मिनट में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया है। यह चैलेंज पूरा करने के बाद मनीष की राय में यह दुनिया का सबसे मुश्किल रनिंग चैलेंज है जिसमें आपको कोई ब्रेक नहीं लेना होता है।

स्नेल्स2बोल्ट ने नाम के फिटनेस ग्रुप ने यह आयोजन कराया। खास बात यह है कि विजेता मनीष जायसवाल इसी फिटनेस ग्रुप में ट्रेनर हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के निवासी मनीष जायसवाल आईटी इंजीनियर बनने के बाद जॉब के लिए मुंबई आए थे। एथलेटिक्स के शौक ने उन्हें स्नेल्स2बोल्ट ग्रुप से जोड़ा और यहां वह ट्रेनर के रूप में सेवाएं देते हैं। 

एवरेस्ट रनिंग चैलेंज (ईआरसी) एक बहुत मुश्किल स्पर्धा है प्रतिभागियों को 8,849 मीटर (8.85 किमी) की ऊंचाई या माउंट की ऊंचाई के बराबर दौड़ना होता है। इसके लिए इस बार महाराष्ट्र के रायगढ़ से लगी माथेरान की पहाड़ी को चुना गया था, जिसकी ऊंचाई 700 मीटर है। यहां प्रतिभागी को 6.70 किमी तक ऊपर चढ़ना था और फिर लौटकर नीचे आना था। ऐसा माउंट एवरेस्ट की दूरी के बराबर कम से कम 14-15 बार करना था।  आईटी इंजीनियर जायसवाल ने 91 किमी की दूरी को 18 घंटे और 58 मिनट में पूरा कर नया रिकॉर्ड बनाया।  इससे पहले यह रिकार्ड 32 घंटे 22 मिनट का था। 

वहीं खास बात यह है कि इस स्पर्धा में जायसवाल की शिष्या 37 साल की माहीजबिन एस अजमानवाला पहली भारतीय महिला बनी, जिन्होंने यह रेस पूरी की। अजमानवाला ने 92 किमी की दूरी और 9,948 मीटर एलिवेशन को 34 घंटे और 29 मिनट में पूरा किया। मजे की बात यह है कि इस स्पर्धा में पांच प्रतिभागियों ने भाग लिया और उनमें से तीन इस चैलेंज को पूरा नहीं कर सके। 
 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी