November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

गोटेगांव में पांच जोड़ों की एकसाथ शादी; युवाओं को दिलाया अपने ही समाज में विवाह करने का संकल्प

गोटेगांव (नरसिंहपुर)।
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में बीते श्री सहस्रबाहु कलचुरी महासभा की जिला इकाई की ओर से युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया। समारोह में 5 जोड़ों ने विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर पारिवारिक जीवन में प्रवेश किया। इनमें 2 जोड़े कलचुरी समाज के भी थे। अतिथियों ने युवकों और युवतियों से अपने ही समाज में विवाह करने का संकल्प लेने का आह्वान किया, और सामाजिक संगठनों को इस दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया। 

खास बात यह है कि गोटेगांव के प्रखर गार्डन में हुए इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कल्याणी, विधवा, निराश्रित युवतियों और पुनर्विवाह के जोड़े भी शामिल किए गए। सभी पांच जोड़े गोटेगांव और आसपास के गांवों के थे, जिनका विवाह हिंदू रीति-रिवाज से पंडित डा. जितेंद्र चौबे के आचार्यत्व में संपन्न हुआ। आयोजकों की ओर से प्रत्येक जोड़े को सोने का मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, भगवान सहस्रबाहु की प्रतिमा और पीतल का आसन, दूल्हा-दुल्हन के वस्तर, बर्तन-भाड़े समेत गृहस्थी का सामान, पलंग, गोदरेज अलमारी सहित रोजमर्रा काम आने वाली कई चीजें भेंट की गईं। 

मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और नरसिंहपुर के विधायक जालन सिंह पटेल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति, तेंदुखेड़ा के विधायक संजय शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता आयोजक संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष विंग कमांडर विनोद राय ने की। अतिथियों ने भगवान सहस्त्रबाहु जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत श्री सहस्रबाहु कलचुरी महासभा के प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष और सम्मेलन प्रभारी पंकज चौकसे, गोटेगांव नगर अध्यक्ष राजेंद्र राय औऱ मुकेश चौकसे ने श़ॉल, श्रीफल, पुष्पमाला, स्मृति चिह्न प्रदान कर किया। 
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष विंग कमांडर विनोद राय ने सम्मेलन के प्रभारी पंकज चौकसे, सम्मेलन के अध्यक्ष राजेंद्र राय, महिला मंडल अध्यक्ष रीतू गनेश राय, श्रीमती रजनी एवं श्रीमती श्रद्धा चौकसे सहित गोटेगांव तहसील कलचुरी संगठन के पदाधिकारी, युवा समिति और महिला मंडल की समस्त मातृशक्ति और सम्मेलन में सक्रिय सहयोग देने वाले समस्त सहयोगियों को सफल आयोजन की बधाई देते हुए उन्हें माला पहनाई। मंच संचालन शंकर लाल राय (भोपाल) एवं श्रीमती जागृति आलोक जायसवाल ने किया, कलचुरी समाज के जिला अध्यक्ष पंकज चौकसे ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का स्वागत किया। 
खास बात यह है कि आयोजन में महिला मंडल की अहम भूमिका रही। अध्यक्ष श्रीमती रितु राय के साथ श्रद्धा चौकसे, रजनी राय, वर्षा राय, मनीषा राय, आशा राय, आरती राय, शोभा चौकसे, शशी चौकसे, अर्चना चौकसे, गीता राय, मंगला जयसवाल, अंजू चौकसे, रेखा राय, द्रोपदी राय, मोना राय, सीमा चौकसे, संध्या चौकसे, ममता चौकसे, आरती जायसवाल, बबिता चौकसे, माया राय, सोनम राय, मुन्नी राय, भारती राय, उषा जायसवाल, मंजू चौकसे एवं निधि, आशा समेत सभी उनकी पूरी टीम ने सक्रिय योगदान किया।
कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक मुकेश आरके चौकसे, अवधेश शाह (नई दिल्ली), सवर्ण कुमार (केरला), राजेंद्र राव (हैदराबाद), सुनील जयसवाल (पूर्व विधायक),  टीएन सुब्रह्मण्यम (मदुरई), अनिल धुवारे, नवल मालवीय, ओमप्रकाश मालवीय, श्रीमती मंजू वीरेंद्र (दमोह), किशोर राय, मनीषा राय, प्रीति बृजेश चौकसे, श्रीमती लक्ष्मी सोनू चौकसे, सुरेश राय, अनीता रवि शेखर (गाडरवारा), सुभाष राय, राजीव रंजन (दिल्ली), सुनील मालवीय, राजेश राय (उज्जैन कलचुरी वार्ता), दिलीप चौकसे, बसंत राय, श्रीमती हंसराज राय, श्रीमती वंदना जयसवाल (टीकमगढ़), कलचुरी कल्पना राय, यतेंद्र चौकसे, भोपाल महापौर प्रतिनिधि एमएल राय, कलचुरी सेना प्रदेश अध्यक्ष कौशल राय, सुधाकर रावत, , ओपी चौकसे, प्रकाश राय (भोपाल), अशोक शिवहरे, जीसी मालवीय, प्रकाश मालवीय, शिशुपाल मालवीय, नितिन राय, राजेंद्र राय, मानक राय, अनी लाल राय, बद्री प्रसाद चौकसे, अरुण राय, चंद्रिका प्रसाद राय, अशोक जयसवाल, गणेश राय, सुनील राय (मुंडू), देवेंद्र चौकसे, बबलू राय, सत्यनारायण तिवारी, सरदार सिंह राजपूत, मुकेश बिलवार, राजू सोनी, आनंद सोनी, डॉ शोभा राम दुबे, नर्मदा प्रसाद गुप्ता, शिवाजीत ताम्रकार, विपिन ताम्रकार, डॉ विनोद राय (टीकमगढ़), महेश चौकसे, मनीष जयसवाल, राजेश चोकसे, नीरज चोकसे, कैलाश राय (गाडरवारा), राम कुमार जयसवाल, शारदानुज राय, अमित राय, रघुनाथ राय, मनीष राय, कैलाश राय, वीरेंद्र चौकसे, राकेश चौकसे, धर्मेंद्र चौकसे, सुरेश राय, राहुल राय, सेवक चौकसे, प्रकाश राय, सुनील राय, नितिन चौकसे, अनुराग राय, शोभित राय, सौरव चौकसे, सौरव राय, गौरव राय, अनुज राय, दीपक राय, रितिक राय, सिद्धार्थ राय, श्रेष्ठ चौकसे, मेहुल राय, सजल राय, अनु राय आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video