—–परिवार की ओर से शोक संदेश——
बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी परम पूज्य माताजी श्रीमती प्रेमलता गुप्ता पत्नी स्व. श्री राजकिशोर गुप्ता का गोलोकवास गत शुक्रवार दिनांक 21.05.2021 को हो गया है। कोरोना महामारी के एहतियात में उनकी उठावनी निरस्त कर दी गई है। पारिवारिक बैठक रविवार दिनांक 23.05.2021 को अपराह्न 3 बजे से सायं 4 बजे तक निज निवास ‘48/313, जनरैलगंज , मथुरा’ पर होगी। आप अपनी शोक संवेदनाएं नीचे संपर्क में दिए गए मोबाइल नंबरों पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं।
शोकाकुलः-
अनिल कुमार गुप्ता-पूनम गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता-रश्मि गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता-प्रभा गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता-रेखा गुप्ता (पुत्र-पुत्रवधु)
हेमलता-पवन शिवहरे (पुत्री-दामाद)
प्रीती-रीतेश गुप्ता, शिखा-प्रशांत गुप्ता (पौत्री-दामाद)
अमित, गोविंद, माधव, पीयूष, कन्हैया, केशव (पौत्र), कीर्ति, छवि (पौत्री), राघव (धेवता), श्रुति (धेवती)
संपर्कः-9412470385, 7351127117, 7037333999
प्रतिष्ठानः-
गुप्ता ट्रांसपोर्ट कंपनी, मथुरा
गुप्ता बल्क कैरियर, मथुरा
मां अन्नापूर्णा ऑयल कैरियर, मथुरा
समाचार
मथुराः श्रीमती प्रेमवती गुप्ता (शिवहरे) का निधन, उठावनी 23 मई को
- by admin
- May 22, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago


Leave feedback about this