कैला देवी के अनन्य भक्त एवं ‘पी एंड पी सिक्युरिटी एजेंसी’ के संचालक श्री विकास गुप्ता शिवहरे ने बीते 30 अक्टूबर को अपने पुत्र शिवाय शिवहरे के जन्मदिन पर देवी मां के भव्य जागरण का आयोजन किया, जिसमें परिवारीजनों, रिश्तेदारों समेत बड़ी संख्या में शिवहरे समाजजनों और राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र की कई मुअज्जिज हस्तियों ने शिरकत की।
आवास विकास कालोनी में सेक्टर-7 के झूले वाला पार्क में विशाल पंडाल के अंदर देवी मां का भव्य दरबार सभी आकर्षण का केंद्र बन गया। शिवहरे परिवार की ओऱ से मां के दरबार में 56 भोग चढ़ाए गए और देश के नामी कलाकारों ने देवी मां की एक से बढ़कर एक भेंटों से पूरी रात आस्था, श्रद्धा और भक्ति की पवित्र त्रिवेणी प्रवाहित की।
देर शाम पूजा अर्चना के बाद केक कटिंग सेरेमनी के लिए बर्थ ब्वॉय मास्टर शिवाय शिवहरे ने पापा श्री विकास गुप्ता शिवहरे, मम्मी श्रीमती सपना गुप्ता और दोनों बहनों कु. लविश व कृतिका के साथ पंडाल में ग्रांड एंट्री ली।
स्टेज पर मास्टर शिवाय शिवहरे ने दादी-मां श्रीमती शारदा शिवहरे, पापा श्री विकास गुप्ता शिवहरे, मम्मी श्रीमती सपना शिवहरे, चाचा श्री राहुल शिवहरे, चाची श्रीमती शिल्पी शिवहरे, बुआ श्रीमती रेखा शिवहरे, फूफाजी श्री हृदय शिवहरे, दोनों बहनों लविश व कृतिका और भाइयों आशु कृष्णा व आद्विक समर्थ के साथ मिलकर केक काटा।
श्री विकास शिवहरे के पूरे परिवार ने माताजी श्रीमती शारदा शिवहरे (पत्नी स्व. श्री भगवान दास गुप्ता) की अगुवाई में सभी अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया।
भाजपा विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे, म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर के सुपुत्र श्री रामू तोमर (ग्वालियर), भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता और युवा भाजपा नेता श्री नीतेश शिवहरे ने मास्टर शिवाय शिवहरे को बर्थडे पर सुभाशीष प्रदान किया।
पंडाल में श्री विकास गुप्ता शिवहरे, उनके भाई श्री राहुल शिवहरे और भांजे श्री आशु कृष्णा ने विधायक श्री विजय शिवहरे की अगवानी के चित्र। साथ हैं महानगर अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता, युवा भाजपा नेता श्री नीतेश शिवहरे और विधायकजी के भाई श्री रवि शिवहरे ‘बॉबी’।
ग्वालियर से आए श्री रामू भैया उर्फ देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के साथ युवा भाजपा नेता श्री नीतेस शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता, श्री राहुल शिवहरे व अन्य।
ग्वालियर से आए श्री रामू नरेंद्र सिंह तोमर का स्वागत करते श्री विकास गुप्ता शिवहरे, महानगर अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता, श्री हृदय शिवहरे (ग्वालियर), श्री राहुल गुप्ता, श्री आशु कृष्णा व अन्य।
राधाकृष्ण मंदिर (शिवहरे समाज) के महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया शिवहरे का स्वागत करते श्री विकास गुप्ता शिवहरे औऱ उनकी बहन श्रीमती रेखा हृदय शिवहरे।
बर्थडे ब्वॉय मास्टर शिवाय शिवहरे और उनकी माता-पिता श्री विकास गुप्ता शिवहरे व श्रीमती सपना गुप्ता को बधाई देते हिंदू जागरण के महानगर अध्यक्ष श्री किशन गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रुचि गुप्ता।
कार्यक्रम में पार्षद श्री संजू सिकरवार, होम्योपैथिक चिकित्सक डा. पार्थसारथी शर्मा, दीनदयाल मंडल के अध्यक्षङ श्री राहुल जैन और पार्षद श्री गौरव शर्मा का स्वागत करते श्री विकास गुप्ता शिवहरे।
केक कटिंग और डिनर के साथ शुरू हुआ देवी जागरण का सिलसिला जिसमें पं. अतुल कृष्ण शास्त्री (गुरुजी) के सानिध्य में इंटरनेशनल कलाकार अंजलि द्विवेदी (बरेली), संदीप मस्ताना (कानपुर), टी-सीरीज भजन गायक संजय काला और शिवम शर्मा (दिल्ली) की भेंटों पर भक्त देर रात तक झूमते।
विख्यात गायिका अंजलि द्विवेदी के साथ श्री विकास गुप्ता शिवहरे एवं श्रीमती सपना शिवहरे, भजनों पर झूमते श्रीमती शारदा गुप्ता, श्री विकास गुप्ता शिवहरे, श्रीमती रेखा शिवहरे, श्री राहुल गुप्ता, श्रीमती शिल्पी गुप्ता, श्री आशु कृष्णा व अन्य परिवारीजन।
श्री विकास गुप्ता शिवहरे औऱ उनके पूरे परिवार ने शिवहरेवाणी पर प्रकाशित इस फोटो-एल्बम के माध्यम से शिवाय के बर्थडे और देवी मां के जागरण को अपनी उपस्थिति से यादगार बनाने के लिए सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।








Leave feedback about this