January 12, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

स्मृति शेषः स्व. श्री नवल किशोर शिवहरे जिनका होना ही देता था हौसला

भिंड। 
पातीराम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के संस्थापक एवं प्रणेता श्री नवल किशोर शिवहरे का इस दुनिया से असमय चले जाना उन तमाम लोगों को मायूस कर गया है जो कभी भी किसी भी रूप में उनके मिले और उनका सानिध्य प्राप्त किया। बीते रोज भिंड में आयोजित उनकी श्रद्धांजलि सभा उनके प्रति लोगों के श्रद्धाभाव की झांकी बन गई। चाहे वे राजनीतिक क्षेत्र के लोग हो, शिक्षा या कारोबार जगत के अथवा शिवहरे समाज बंधु…नवल किशोरजी को पुष्पांजलि अर्पित करने की चाहत ने मानो उन्हें कोरोना के खौफ से बेफिक्र कर दिया था। 
बता दें कि 70 वर्षीय श्री नवल किशोर शिवहरे का स्वर्गवास बीती 7 अप्रैल को भोपाल में हो गया था। उन्हें कुछ घंटों के अंतर पर लगातार दो बार दिल का दौरा पड़ा था। उनका अंतिम संस्कार भोपाल के नरौदा घाट पर 8 अप्रैल को हुआ था। जिसके बाद शोकग्रस्त परिवार भिंड स्थित उनके पैतृक निवास पर आ गया है। बीते रोज भिंड में सदर बाजार स्थित बद्रीप्रसादजी की बगिया पर चलित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें आगरा, ग्वालियर, मुरैना समेत मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे। हर किसी के लिए ये भावुकता के क्षण थे। श्री नवल किशोर शिवहरेजी के साथ अपने संबंधों और किस्सों को याद करते हुए उनकी आंखें नम हो रही थीं। 
‘सही’ का साथ देने में अडिग
ग्वालियर से आए शिक्षा उद्यमी श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे ने श्री नवल किशोर शिवहरे को अपने हितैषी, बड़े भाई समान मित्र औऱ मार्गदर्शक के रूप में याद किया। शिवहरेवाणी को उन्होंने बताया कि श्री नवल किशोर शिवहरे ‘सही’ का साथ देने में हमेशा अग्रणी और अडिग रहे। सहयोग की उनकी प्रवृत्ति ही थी, कि उनका होना ही… उनसे जुड़े लोगों को हौसला देता था।
आखिरी वक्त तक निभाते थे रिश्ते
मुरैना, भोपाल और जयपुर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र ‘हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ के संपादक श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे ने नम आंखों से श्री नवल किशोर शिवहरे को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि श्री नवल किशोरजी से दो दशकों से उनका घनिष्ट जुड़ाव रहा, वह बहुत जिंदादिल इंसान थे। भिंड की राजनीति पर उनकी बहुत गहरी पकड़ थी। रिश्तों को आखिरी वक्त तक निभाने पर विश्वास करते थे, जो राजनीतिक और प्रशासनिक जगत की तमाम हस्तियां के साथ उनकी प्रगाढ़ता की बड़ी वजह रही। हमने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि वे इतनी जल्दी विदा ले लेंगे। 
समाज के लिए देते हर सहयोग
ग्वालियर से आए कांग्रेस के प्रदेश महरासचिव श्री कालकाप्रसाद शिवहरे ने बताया कि शिवहरे समाज के परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह आयोजन के सिलसिले में उनसे अक्सर मिलना होता था, वह इन गतिविधियों से बहुत खुश होते थे और ऐसे आयोजनों में उनका हर प्रकार का पूर्ण सहयोग रहता था। राजनीति में उनकी गहरी पकड़ थी और कांग्रेस समेत सभी दलों के शीर्ष नेतृत्व तक उनकी पहुंच थी।
खड़ा किया संबंधों का साम्राज्य
ग्वालियर के राजनीतिक क्षेत्र की जानी-मानी हस्ती श्री प्रकाश शर्मा ने  एक प्रमुख राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित कर श्रद्धांजलि सभा में शामिल नहीं हो पाने के लिए श्री नवल किशोर शिवहरे के परिजनों से क्षमा प्रार्थी की है। समाचार पत्र में प्रकाशित अपने शोक संदेश में श्री प्रकाश गर्ग ने श्री नवल किशोर शिवहरेजी के बच्चों से आग्रह किया है कि उनके पिता ने संबंधों का जो साम्राज्य खड़ा किया है, वे उसे आगे बढ़ाएं और उसका विस्तार करें, यहीं पिता को पुत्रों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मधुर स्मृति बन गईं दो-चार मुलाकातें
आगरा से पहुंचे श्री अरविंद गुप्ता (अध्यक्ष, मंदिर श्री राधाकृष्ण, लोहामंडी, आगरा) ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके पुत्रों को अपनी संस्था की ओर से शोक संदेश प्रदान किया। उन्होंने बताया कि श्री नवल किशोर शिवहरेजी से उनकी दो-चार मुलाकातें उनके सालेसाहब श्री मुकुंद शिवहरे (महासचिव, मंदिर श्री राधाकृष्ण, लोहामंडी, आगरा ) के साथ आगरा में हुई थीं, जो अब मधुर स्मृति बन गई हैं। 
परिवार के लिए बड़ा सदमा
स्व. श्री नवल किशोर शिवहरेजी के पुत्र श्री विवेक शिवहरे ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन केवल भिंड के लोगों के लिए था, और बाहर के लोगों से आने को मना कर दिया गया था। फिर भी काफी संख्या में भिंड के बाहर से भी लोग आए हैं। विवेक शिवहरे ने बताया कि नवल किशोर की तबीयत करीब दो महीने से खराब थी, महीनेभर पहले वह मुंबई से उपचार कराकर लौटे थे और भोपाल स्थित उनके आवास पर विश्राम कर रहे थे। उनकी तबीयत तेजी से सामान्य हो रही थी… उनका यूं अचानक चले जाना हम सभी के लिए बड़ा सदमा है।
श्रद्धांजलि सभा में भिंड की राजनीति, शिक्षा और कारोबार जगत की तमाम हस्तियों के साथ ही बड़ी संख्या में शिवहरे समाज बंधु भी पहुंचे। महिलाओं ने श्री नवल किशोर शिवहरे की धर्मपत्नी श्रीमती अंजना शिवहरे और बहुओं को ढांढस बंधाया। इस दौरान श्री नवल किशोर शिवहरे के तीनों पुत्र विशाल, विवेक और ऋषि के साथ ही बड़े भाई श्री कौशल किशोरजी और छोटे भाई श्री अशोक शिवहरे, भतीजे शैलेंद्र, गौरव, प्रशांत, चेतन, विष्णु आदित्य, शिवा से लोगों ने मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। ससुराल पक्ष की ओर से उनके सालेगण श्री मुकुंद शिवहरे, आलोक शिवहरे और अनूप शिवहरे उपस्थित रहे।
आगरा से राधाकृष्ण मंदिर समिति के उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे अस्सोभाई, श्री अजय गुप्ता (श्रीकृष्णा रेफ्रिजरेशन), शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू, धीरज शिवहरे, अनुपम गुप्ता, युवा कांग्रेस नेता सुगम शिवहरे, विनय शिवहरे आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video